नई दिल्ली: AP Dhillon: रैपर एपी ढिल्लों ने फैंस को अपनी कोचेला 2024 फेस्टिवल में परफॉर्मेंस की झलक दिखाई. हालांकि, वाहवाही की बजाय एक्टर बुरी तरह ट्रोल हो गए। वीडियो में एपी ढिल्लों स्टेज पर गिटार बजाते हुए नजर आए, लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने स्टेज पर ही पटक-पटक कर अपना गिटार तोड़ डाला.
बुरी तरह ट्रोल हुए एपी ढिल्लों
एपी ढिल्लों के फैंस को सिंगर की ये हरकत पसंद नहीं आई. उन्होंने वीडियो पर एपी ढिल्लों को खूब खरी- खोटी सुनाई. एपी ढिल्लों के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'उस चीज की इज्जत करों, जो तुम्हें यहां तक लेकर आई है. ये सिर्फ तुम्हारा और तुम्हारा लॉस है.'
फैंस को पसंद नहीं आया एपी की हरकत
दिलजीत दोसांझ का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, यहीं चीज दिलजीत दोसांझ को दूसरों से अलग बनाती है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'और तुम्हें लगता है कि ऐसा करना अच्छा लग रहा है?' एक और यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा, 'फस्ट्रेशन में गिटार तोड़ दिया..!! क्राउड नहीं होगा.'
बीते साल बटोरी थी चर्चा
एपी ढिल्लों ने बीते साल अपने एक पोस्ट के लिए लोगों का ध्यान खींचा था. उन्होंने पॉलिटिकल ग्रुप का कलाकारों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किए जाने पर आवाज उठाई थी. एपी ढिल्लों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'मैं सभी सोशल मेनिया से दूर रहने की कोशिश करता हूं, क्योंकि ये मेरे लिए साफ है कि चाहे मैं कुछ भी कहूं या करूं, सब बेकार है... कोई , कहीं न कहीं कहानी को अपनी पसंद के हिसाब से घुमा रहा है और ज्यादा दिक्कत पैदा कर रहा है. एक कलाकार के रूप में अपनी कला पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूं और वो करना चाहता हूं, जो पसंद है, लेकिन ऐसा करना लगभग असंभव हो गया है.'
ये भी पढ़ें-