नई दिल्ली: हॉलीवुड के सुपरस्टार बेन एफ्लेक  (Ben Affleck ) ने फिल्म 'बैटमैन' (Batman) से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. वह अक्सर खबरों में छाए रहते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बेन सुर्खीयों में बने हुए है, लेकिन इसे पीछे उनकी कोई नई फिल्म या उनका अफेयर नहीं है. बल्कि उनका खुद का बेटा है. एक्टर का बेटा एक बड़े हादसे का शिकार हो गया है. उनका बेटा सही सलामत है, पर अभिनेता का काफी नुकसान हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट पर हादसे की तस्वीरें हुई वायरल


सोशल मीडिया पर हादसे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें बेन एफ्लेक अपनी गर्लफ्रेंड और मशहूर सिंगर जेनिफर लोफेज, बेटे सैमुएल के साथ घूमने निकले हुए थे. वायरल वीडियोज और फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्टर अपनी पीले कलर की लैंबॉर्गिनी कार से धूम रहे हैं.



तभी अचानक गलती से एक्टर अपने बेटे को गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर छोड़ कर वहां से चले जाते हैं. अब कहते है अगर आप बच्चों के साथ है तो हमेशा सतर्क रहें क्योंकि 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी', और कुछ ऐसा ही एक्टर के साथ हुआ, जब उनके 10 साल के बेटे सैमुएल ने अचानक से कार को स्टार्ट कर दिया. फिर क्या उनकी लैंबॉर्गिनी पीछे खड़ी एक सफेद रंग बीएमडब्लू कार से जोर से टकरा गई. हालांकि इस हादसे में उनके बेटे या किसी और को कोई चोट नहीं आई है.


करोड़ों में थी कार की कीमत


एक्टर की कार हादसे में बुरी तरह से टूट-फूट गई है. क्रेश हुई कार की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रिपोर्ट की माने तो एक्टर कुछ समय पहले ही कार ली थी. कुछ मिनटों और लापरवाही के चलते उनका करोड़ों का नुकासान हो गया है,



लेकिन एक्टर को इस बात की तसल्ली है कि उनका बेटा सही सलामत है.


हादसे पर एक्टर ने किया रिएक्ट


इस बड़े हादसे पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बेन के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है. कंपनी के साथ मिलकर मामले को सुलझा लिया गया है. बता दें कि सैमुअल बेन एफ्लेक  की एक्स वाइफ जेनिफर गार्नर का बेटा है.



अब इन दोनों का तलाक हो चुका हैं, और बेन एफ्लेक इन दिनों एक्टर और सिंगर जेनिफर लोपेज को डेट कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें- फोटोशूट के लिए हिना खान फिर हुईं बोल्ड, श्रग खोलकर दिखाया परफेक्ट फिगर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.