नई दिल्ली: Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के लीड रोल वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है. इसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है. अब तीन सप्ताह बीतने के बाद भी फिल्म जबरदस्त कारोबार कर रही है. इस बीच कई बड़ी फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है.
जल्द 200 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंच सकती हैं 'भूल भुलैया 2'
'भूल भुलैया 2' जितनी तेजी से कमाई कर रही हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो दिन भी दूर नहीं है, जब यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि, फिलहाल तो यह फिल्म 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब फिल्म के तीसरे सप्ताह के गुरुवार का कलेक्शन भी सामना आ चुका है.
फिल्म ने की अब तक इतनी कमाई
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अब 'भूल भुलैया 2' के गुरुवार की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
#BhoolBhulaiyaa2 packs a strong total in Week 3... Shows no signs of fatigue in mass pockets, continues its superb run in those circuits... [Week 3] Fri 2.81 cr, Sat 4.55 cr, Sun 5.71 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.16 cr, Wed 2.11 cr, Thu 1.81 cr. Total: ₹ 163.15 cr. #India biz. pic.twitter.com/U4J9LWaqO3
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2022
तीसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार को 2.81 करोड़, शनिवार- 4.55 करोड़, रविवार- 5.71 करोड़, सोमवार- 2.25, मंगलवार- 2.16, बुधवार-2.11 करोड़ और गुरुवार- 1.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी के साथ फिल्म अब तक 163.15 करोड़ रुपये का कमा चुकी है. बता दें कि यह कारोबार सिर्फ भारत का है.
फिल्म ने नजर आ रहे हैं ये कलाकार
फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार यानी 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई. इनमें अदिवि शेष की पेन इंडिया फिल्म 'मेजर', कमल हासन की 'विक्रम' और अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' शामिल हैं. ऐसे ही कई कारणों की वजह से 'भूल भूलैया 2' की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन इसका कारोबार रुका नहीं.
ये भी पढ़ें- पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में हुई बदसलूकी, जानिए क्यों एक्ट्रेस को ही किया जाने लगा ट्रोल