OnlyFans Adult Actress
Sophie Rain: OnlyFans मॉडल सोफी रेन ने इंटरनेट पर यह खुलासा करके तहलका मचा दिया है कि वह एडल्ट ऐप के जरिए कितना पैसा कमाती हैं? फ्लोरिडा की रहने वाली इंफ्लूएंसर रेन ने बीते दिन X पर अपनी कमाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिससे लाखों दर्शक हैरान रह गए, जिन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने पिछले साल 43.4 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.उन्होंने अपने OnlyFans आय पेज का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'यहां एक साल के लिए आभारी हूं', जहां उनकी कुल कमाई $43,477,695 (₹367 करोड़ से अधिक) थी.'
सोफी रेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी कमाई के बारे में भी बताया था. उन्होंने बताया कि वह OnlyFans पर हर महीने लगभग 4 मिलियन डॉलर (₹33 करोड़) कमाती हैं. OnlyFans एक सब्सक्रिप्शन-आधारित कंटेंट प्लेटफॉर्म है जो क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के जरिए सीधे अपने कंटेंट से कमाई करने की अनुमति देता है. OnlyFans एडल्ट एंटरटेनर्स को अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट के जरिए पैसे कमाने का मौका देता है.
सोफी रेन कौन हैं?
सोफी रेन एक अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं, जो OnlyFans पर अपने काम के लिए जानी जाती हैं. अप्रैल 2023 में जब उन्होंने अपनी बहन सिएरा के साथ कंटेंट बनाना शुरू किया, तब वे चर्चा में आईं. द सन के अनुसार, OnlyFans पर उनके 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
सोफी एक मजदूर वर्ग के परिवार में पली-बढ़ी हैं, जब वह 17 साल की हुईं, तो पैसे कमाने के लिए उन्होंने वेट्रेस की नौकरी की.
उन्होंने बताया, 'मेरा परिवार बहुत गरीब था और हम खाद्य टिकटों पर निर्भर रहते थे. मेरे माता-पिता ने मेरा समर्थन किया और कड़ी मेहनत की, लेकिन हम अच्छे जीवन शाही जीवन के खर्च नहीं उठा सकते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम मुश्किल से गुजारा कर पा रहे थे, इसलिए मैंने 17 साल की उम्र में एक रेस्तरां में नौकरी कर ली क्योंकि मैं मदद करना चाहती थी.'
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक इंफ्लूएंसर बन जाऊंगी. मैं अभी भी एक सपने से जागने का इंतजार कर रही हूं.' हालांकि, OnlyFans पर पोस्ट करना शुरू करने के फैसले से सोफी को धन और प्रसिद्धि मिली, जिन्होंने अपनी कमाई से अपने माता-पिता का कर्ज चुकाया.
'मेरे पिता ने कहा...'
सोफी ने बताया, 'मेरे पिता, जो एक रेस्तरां चलाते हैं, उन्होंने मुझसे कहा था कि उनके पास कर्ज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. मैंने उनसे बस इतना पूछा कि उनके ऊपर कितना कर्ज है, जब उन्होंने मुझे राशि बताई, तो मैंने तुरंत ही नकदी ट्रांसफर कर दी. अब, मेरे माता-पिता को तनख्वाह से तनख्वाह तक नहीं गुजारनी पड़ती. उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके इस कदम से भावुक हो गए.
उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे सबसे गले लगाया और मुझे धन्यवाद देते रहे. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जो कर रही हूं, वही करती रहूं और वे हमेशा मेरा समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.