सिद्धू मूसेवाला के बाद अब मनु पंजाबी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके मनु पंजाबी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इसी के साथ मनु ने बताया कि उनसे 4 घंटे में 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई है. इस खबर से पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2022, 08:00 PM IST
  • मनु से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है
  • मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी दी गई
सिद्धू मूसेवाला के बाद अब मनु पंजाबी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 10' के पूर्व प्रतियोगी मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात खुलासा मनु ने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए किया है. इस बात का खुलासा होते ही अब सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है. मनु पंजाबी ने बताया है कि उनस 4 घंटों में 10 लाख रुपये की फिरौती देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही मनु को धमकी दी गई की अगर वह उनकी बात नहीं मानेंगे तो उनका भी हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा.

मनु पंजाबी को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

हालांकि, मनु पंजाबी को धमकी देने वाले इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. उन्होंने इस बात की भी जानकारी अपने ट्वीट में दी है. मनु ने जबरन वसूली की कोशिश करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे सुरक्षा प्रदान करने और अपराधी का पता लगाने के लिए मैं तोमररिचा, एसपी रामसिंह जी कॉमरेड आनंद श्रीवास्तव जी जयपुर पुलिस का धन्य और आभारी महसूस करता हूं.'

मनु पंजाबी को मिला था ईमेल

मनु ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'मुझे ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि वह सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के गिरोह से हैं और 10 लाख की मांग कर रहे थे या फिर वे मुझे मार डालेगा. पिछला हफ्ता तनावपूर्ण था.' अब मनु का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस खुलासे से काफी परेशान हो गए हैं.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चित्रकूट पुलिस ने एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर मनु पंजाबी को एक ईमेल भेजकर 10 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था. उसने दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई समूह का सदस्य था. गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बिजनौर इलाके से की गई. पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस शख्स की पहचान कुलवीर सिंह चौहान उर्फ टोनी के रूप में हुई है और ऐसा लगता है कि वह ड्रग एडिक्ट था.

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह सिर्फ 28 साल के थे. इस हत्याकांड से एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम की गई थी.

ये भी पढ़ें- जिया खान की मां पर सूरज पंचोली ने लगाए गंभीर आरोप, CBI कोर्ट से की गैर जमानती वारंट की मांग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़