Bigg Boss OTT 3: इस बार `BB हाउस` में लगेंगे चार चांद, देखें- बेडरूम से लेकर किचन तक की तस्वीरें
Bigg Boss OTT season 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जल्द ही जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा. सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की फोटो वायरल हो रही है. चलिए देखते हैं इस बार बिग बॉस हाउस में क्या है खास.
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है. 21 जून को जियो सिनेमा ऐप पर आप बिग बॉस ओटीटी को देख सकते हैं. इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट करेंगे. अनिल कपूर और बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर बिग हाउस की फोटो सामने आई है.
बेहद खूबसूरत है हाउस
सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की फोटो वायरल हो रही है. बिग बॉस हाउस बेहद खूबसूरत और कलरफुल है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में बेडरूम की फोटो देखने को मिल रही है. बेडरूम पिंक कलर का है. बिग बॉस हाउस में बेडरूम बेहद जरूरी है. बेडरूम में ही स्ट्रैटिजी, लड़ाई और रोमांस जैसी चीजें देखने को मिलती है.
किचन
बिग बॉस हाउस में किचन बेहद खास होता है. किचन एरिया में अब तक सबसे ज्यादा लड़ाई हुई है. वहीं कहा जाता है को जो इंसान किचन में रहता है वह शो में ज्यादा दिखता है. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 के किचन की बात करें तो किचन बेहद खूबसूरत है. किचन को सटल रखा गया है.
लिविंग रूम
लिविंग रूम में यैलो कलर का सोफा रखा हुआ है. इस एरिया में सबसे बड़ा ग्रीन ड्रैगन से लिविंग रूम को डिफरेंट लुक दिया है. घर में डेकोरेटे मिरर का वर्क लगा हुआ है. जो कि घर को रॉयल लुक दे रहा है.
कौन हैं कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में साई केतन राव, पौलोमी पालो दास, सना सुल्तान, सना मकबूल, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी, नीरज, दीपक चौरसिया, कृतिका मलिक, अरमान मलिक और मुनीषा खतवानी का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa 20 June Spoiler: वनराज को रोता देख संभालेगी माही, अनुपमा और अनुज फिर आएंगे करीब