नई दिल्ली: Ileana Dcruz: इलियाना डिक्रूज बेटे के जन्म के बाद से पहली बार अपनी फैमिली और पार्टनर के बारे में बात करने के लिए सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने 1 अगस्त, 2023 को एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने 'कोआ फिनिक्स डोलन' रखा है. बेबी होने के बाद से इलियाना अक्सर अपने बेबी के साथ की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू में इलियाना ने खुलासा किया कि वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना कर रही हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे जिंदगी के इस मोड़ पर उनके पार्टनर उनके साथ हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
पोस्टपार्टम डिप्रेशन से झूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इलियाना ने अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का खुलासा किया है. उन्होंने कहा- 'मां का गिल्ट में रहना जैसा टॉपिक बहुत रियल हैं. मुझे याद है मैं अपने कमरे में थी और रोने लगी. मेरे पार्टनर ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तो मैंने उससे कहा कि मुझे पता है कि यह वाकई में बेवकूफी भरा लगता है लेकिन मेरा बेटा दूसरे कमरे में सो रहा है और मुझे उसकी याद आ रही है.'
क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन?
प्रेग्नेंसी एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह होती है जिसमें गर्भवती महिला को कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. बच्चे के जन्म के बाद मां की नौ महीने की तकलीफ दूर हो जाती है. डिलीवरी के बाद ज्यादातर महिलाओं को मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन और एंग्जायटी महसूस होने लगता है. प्रेग्नेंसी की वजह से अक्सर न्यूली मदर्स डिप्रेस्ड महसूस करती हैं. डिलीवरी के बाद होने वाले है इन मूड स्विंग्स को मेडिकल भाषा में पोस्टपार्टम डिप्रेशन कहते हैं.
अपने पार्टनर की हैं शुक्रगुजार
इलियाना आगे कहती हैं, 'तो बच्चा होने के बाद आप इन गहरे इमोशन्स से गुजरते हैं. अभी भी इससे गुजर रही हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि माइक (माइकल डोलन) इतने अमेजिंग पार्टनर हैं. मुझे उसे चीजें समझाने की जरूरत नहीं है. वे मुझे ब्रेक दिलाते हैं और बच्चे की देखभाल करते हैं.' इलियाना ने आगे ये भी बताया कि कैसे माइकल पहले दिन उनके साथ हैं और प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने इलियाना का काफी ख्याल रखा.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: रोहित के लिए परेशान होगा परिवार, रूही खुद को कहेगी बैडलक