नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से केस की लगातार जांच चल रही है.
अब तक इस केस से जुड़े कई बड़े खुलासे किए जा चुके हैं, इसी बीच मामले में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को राज कुंद्रा के खिलाफ करीब 1,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. बता दें कि क्राइम ब्रांच ने इस केस में अप्रैल महीने में 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
पॉर्नोग्राफी मामले में अब तक कई एक्ट्रेस से पूछताछ की जा चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो और फोटो शेयर कर राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाती नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-45 सेकंड में प्रियंका चोपड़ा ने किया था Nick Jonas का प्रपोजल स्वीकार.
इस मामले में मुंबई पुलिस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर चुकी है. राज कुंद्रा के अलावा इस मामले में अन्य 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक जो जांच और पूछताछ की गई है, उसमें शिल्पा शेट्टी की संलिप्तता सामने नहीं आई है.
महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ALT Balaji, Hotshot, Neoflix, Ullu, Hotmasti, Primeflix, Wetflix जैसी कई वेबसाइटों और OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील वीडियो पाए गए थे, जिसके बाद उनके निदेशकों या मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-Met Gala 2021: इन सेलिब्रिटीज के लुक्स ने खींचा लोगों का ध्यान.
लंबे समय बाद काम पर लौटीं शिल्पा
पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने लंबे समय तक काम से ब्रेक ले लिया था लेकिन करीब 3 हफ्ते बाद वह वापस से काम पर लौट चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को जज करती नजर आ रही हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.