Guinness Book Of World Records: टेलर स्विफ्ट के हाथ लगी ये नई उपल्ब्धी, मडोना और शकीरा को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड पर दर्ज किया नाम

Guinness Book Of World Records: हाल ही में गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने गिनीज बुक ने हॉलीवुड की फीमेल सिंगर्स के पास दर्ज हुए रिकॉर्ड की जानकारी साझा की है.

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jan 16, 2024, 09:04 PM IST
  • बेयॉन्से के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
  • लिस्ट को देख चैंके इंटरनेट यूजर्स
Guinness Book Of World Records: टेलर स्विफ्ट के हाथ लगी ये नई उपल्ब्धी, मडोना और शकीरा को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड पर दर्ज किया नाम

नई दिल्ली: Guinness Book Of World Records: गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में गिनीज बुक ने हॉलीवुड की फीमेल सिंगर्स के पास दर्ज हुए रिकॉर्ड की जानकारी साझा की है. बता दें कि लिस्ट में शकीरा और बेयोंसे जैसी टॉप फीमेल आर्टिस्ट्स का नाम दर्द है. इस लिस्ट को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी चौंक गए हैं. 

टॉप पर रहीं टेलर स्विफ्ट 
गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक टेलर स्विफ्ट इस लिस्ट पर टॉप में है. बता दें कि टेलर के नाम कुल 69 रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अडेल हैं. इनके नाम कुल 44 रिकॉर्ड दर्ज है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलंबियन सिंगर शकीरा है. शकीरा के नाम पर 21 गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. वहीं चौथे नंबर पर 20 रिकॉर्ड के साथ बियॉन्से हैं. वहीं इस लिस्ट पर पांचवे नंबर पर मडोना है. मडोना के नाम पर 16 रिकॉर्ड दर्ज हैं. इस पोस्ट पर कैप्शन देते हुए गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने लिखा,'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताबों के प्रभावशाली संग्रह के साथ संगीत की रानियों का अनावरण! क्या आप जानते हैं टेलर स्विफ्ट के नाम हैं इतने सारे रिकॉर्ड? '   

नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया 
गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट जारी होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि टेलर स्विफ्ट ओवर रेटेड हैं. वहीं एक ने लिखा कि इन सब को मिलकार लाना डेल रे सबसे ज्यादा बेहतर हैं. वहीं कई यूजर्स का मानना है कि मडोना टेलर स्विफ्ट से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. 

कौन हैं टेलर स्विफ्ट 
गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में सबसे उपर अपना नाम दर्ज करने वाली टेलर स्विफ्ट अमेरिकन हॉलीवुड सिंगर हैं. टेलर ने लवर, यू बिलॉन्ग विद मी, लव स्टोरी, ब्लैंक स्पेस और वट यू मेड मी डू जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं. बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जल्द ही टेलर स्विफ्ट पर नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसमें टेलर के संगीत और कला में उनके योगदान को लेकर स्टडी की जाएगी.   

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में हुआ सबसे खतरनाक नॉमिनेशन टास्क, आयशा ने मनारा के चेहरे पर मिर्च लगाकर निकाला बदला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़