Cannes जाने से पहले ही हिना खान ने कराया ऐसा फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सड़कों पर दिए पोज

हिना खान अपने लुक्स के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने नए अवतार से फैंस का ध्यान अक्सर ही अपनी ओर खींचती रहती हैं. अब फिर से हिना का नया काफी वायरल हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 16, 2022, 06:46 PM IST
  • हिना खान जल्द कान्स में दिखेंगी
  • फिलहाल हिना का लुक चर्चा में है
Cannes जाने से पहले ही हिना खान ने कराया ऐसा फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सड़कों पर दिए पोज

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने करियर की शुरुआत की 'ये रिश्ता कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से की थी. इस रोल में उन्होंने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया था. शो में उन्हें सीधी-साधी और संस्कारी बहू के रोल में देखा गया था. हालांकि, असल जिंदगी में हिना अपने इस रोल से बिल्कुल अलग और बेहद बोल्ड और फैशनेबल हैं. अक्सर उनका ग्लैमरस अवतार लोगों के होश उड़ा देता है.

हिना ने शेयर किया नया फोटोशूट

हिना के फैंस उनके हर लुक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनकी इंस्टा पोस्ट में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिलती रहती हैं. अब फिर से हिना ने अपने लेटेस्ट लुक की झलक फैंस को दिखाई है. कमाल की बात तो यह है कि उन्होंने ये फोटोशूट लंदन की सड़कों पर करवाया है.

हिना ने करवाया हॉट फोटोशूट

हिना ने इस फोटोशूट के दौरान ऑफ शोल्डर ट्रासपेरेंट ड्रेस पहनी है. यहां इसके साथ उन्होंने मैचिंग का श्रग कैरी किया है, लेकिन यहां उन्होंने अपना बोल्ड लुक फ्लॉन्ट करने के लिए श्रग को नीचे खिसकाया हुआ है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैसी बन बनाया हुआ है. इस दौरान उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और कानों में बड़े-बड़े ग्रीन स्टोन वाले ईयररिंग्स पहने हैं. 

हिना ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

हिना यहां अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक जबरदस्त पोज दे रही हैं. फैंस उनके इस अवतार से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. हिना इस लुक में बेहद हॉट दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'लंदन की सड़कों पर कुछ चमक महकाते हुए,#UKAFF2022 समापन समारोह.' अब फैंस एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

कान्स में शामिल होंगी हिना

गौरतलब है कि इन दिनों हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस समारोह में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ज्यूरी मेम्बर्स में शामिल होने वाली हैं. वहीं, हिना के अलावा कई भारतीय हस्तियां भी इस साल रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी.

ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने ही तैयार होने लगीं नेहा भसीन, ट्यूब टॉप में बिखेरे हुस्न के जलवे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़