नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान (Hina Khan) हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने रहते हैं.
हिना खान ने करवाया बोल्ड फोटोशूट
हिना अब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हिना व्हाइट क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में नजर आ रही हैं. बोल्डनेस दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने श्रग को ओपन रखा हुआ है.
ओपन श्रग में एक्ट्रेस ने दिखाईं अदाएं
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हिना ने लाइट मेकअप किया हुआ है. यहां एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने एक ही पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं, जहां हर एक फोटो में उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. हिना ने एक बार फिर से अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'I See U'.
नजरें हटाना हुआ मुश्किल
हिना की इन तस्वीरों से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. उनका ये स्टाइलिश लुक आग की तरह सोशल मीडिया पर हर जगह फैल गया है. फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. तस्वीरों को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं. हिना अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर देती हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ एक डोर पर टिका संजीदा शेख का टॉप, 37 की उम्र में तोड़ी बोल्डनेस की हदें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.