IIFA Rocks 2023: 'आईफा रॉक्स' की मेजबानी करेंगे करण जौहर और फराह खान, जानें कब और कहां होगा कार्यक्रम

फिल्ममेकर करण जौहर और फराह खान अगले साल की शुरुआत में अबू धाबी में आईफा रॉक्स कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे. आईफा रॉक्स 2023 में अमित त्रिवेदी, बादशाह, न्यूक्लिया और सुनिधि चौहान समेत कई बॉलीवुड कलाकार लाइव परफॉर्मेंस करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2022, 08:26 PM IST
  • करण संग फराह खान संभालेंगी आईफा रॉक्स 2023 का स्टेज
  • 9, 10 और 11 फरवरी 2023 को अबू धाबी में होगा आयोजित
IIFA Rocks 2023: 'आईफा रॉक्स' की मेजबानी करेंगे करण जौहर और फराह खान, जानें कब और कहां होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और फराह खान अगले साल की शुरुआत में अबू धाबी में आईफा रॉक्स कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार  कार्यक्रम (आईफा) लगातार दूसरे वर्ष अबू धाबी के यस द्वीप में 9 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. आईफा रॉक्स 2023 में अमित त्रिवेदी, बादशाह, न्यूक्लिया और सुनिधि चौहान समेत कई बॉलीवुड कलाकार लाइव परफॉर्मेंस करेंगे.

करण जौहर काफी उत्साहित हैं

इस बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि वह इस साल आईफा रॉक्स की मेजबानी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने दो दशकों से अधिक समय से आईफा के साथ एक खास रिश्ता साझा किया है. फराह के साथ मंच पर धूम मचाना खुशी की बात होगी.' बता दें कि फराह खान ने इस साल जून में 22वें एडिशन में अपारशक्ति खुराना के साथ आईफा रॉक्स की मेजबानी की थी.

फराह खान ने कही ये बात

वहीं, दूसरी ओर फराह खान ने कहा, 'मैं ठीक नौ महीने बाद फरवरी में इस शो को होस्ट करने के लिए वापस लौट रही हूं. करण जौहर के साथ कार्यक्रम की मेजबानी करने में काफी मजा आएगा. वहीं, आईफा रॉक्स 2019 में प्रस्तुति देने वाले संगीतकार-गायक अमित त्रिवेदी ने कहा कि वह फिल्म गाला में वापसी के लिए उत्साहित हैं. बादशाह भी लाइव परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं.

बादशाह ने कहा 'सीट बेल्ट बांध लें'

रैपर ने कहा, '2017 में आलिया भट्ट ने आईफा अवॉर्ड्स में मेरा गाना 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' गाकर पूरे न्यूयॉर्क में धूम मचा दी थी. इस साल मैं खुद अपने कुछ हिट गानों से रूबरू कराने आ रहा हूं. तो, अपनी सीट बेल्ट बांध लें और रॉकिंग लैंडिंग के लिए तैयार हो जाएं.' सुनिधि चौहान फिजा के 'महबूब मेरे' गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक यंगेस्ट सिंगर के लिए नॉमिनेट हैं. उन्हें 17 बार नॉमिनेट किया गया है.

सुनिधि चौहान को 17 बार नॉमिनेट किया गया है.

इसके अलावा उन्हें धूम टाइटल ट्रैक 'धूम मचाले' और ओमकारा की 'बीड़ी' सॉन्ग के लिए दो बार अवार्ड से नवाजा जा चुका है. आईफा रॉक्स 2023 याद रखने वाली रात होने जा रही है. इंडियन म्यूजिक और डांस के बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए काउनडाउन शुरू. सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन और कृति सेनन आईआईएफए वीकेंड और अवार्ड 2023 में स्टार परफॉर्मर होंगे. अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मनीष पॉल अवार्डस की मेजबानी करेंगे.

ये भी पढे़ं- Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने शालीन भनोट से किया प्यार का इजहार, गुलाब की पंखुड़ी से सजाया बेड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़