नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की एक्टिंग के दीवाने तो दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन इसके अलावा फैंस उनकी दिलकश अदाओं और खूबसूरती के भी कायल रहते हैं. काजोल के चाहने वाले उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब वह एक बार फिर से अपनी एक फोटो को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्हें रेड कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहने देखा जा रहा है. काजोल ने अपनी इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये तो शुरुआत है बस क्रिसमस की तरह दिखने की.' अब एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
काफी हॉट दिख रही हैं काजोल
कुछ ही घंटों में काजोल की इस फोटो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. एक्ट्रेस ने यहां अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है.
उन्होंने एक्सेसरीज के तौर पर हाथों में सिर्फ एक ब्रेसलेट पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी की है. काजोल इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं.
'त्रिभंगा' में दिखी थीं काजोल
काजोल की इस फोटो पर न सिर्फ फैंस, बल्कि कई मशहूर सितारे भी कमेंट्स कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. दूसरी ओर एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो फिलहाल कुछ वक्त से वह कम ही प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं. पिछली बार उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'त्रिभंगा' में देखा गया था. उनकी इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें- पहले नहीं देखा होगा कियारा आडवाणी का ऐसा अंदाज, इंटेस लुक में दिए दिलकश पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.