उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बोली कंगना, 'जब पाप बढ़ता है, तो सर्वनाश होता है'

बॉलीवुड ऐक्ट्रस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही राजनैतिक उथल पुथल पर अपनी खुलकर राय व्यक्त की है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 30, 2022, 01:01 PM IST
  • उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर कंगना ने वीडियो किया शेयर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बोली कंगना, 'जब पाप बढ़ता है, तो सर्वनाश होता है'

नई दिल्ली: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत एक बार फिर से खबरों में छा गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में हो रहे बदलाव और उद्धव ठाकरे को लेकर अपना बयान दिया है. उनका ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले के बाद से उद्धव सरकार और कंगना में 36 का आकड़ा चल रहा है. वहीं कंगना का घर टूटने के बाद से दोनों के बीच की दरार और बढ़ गई थी. कंगना रनौत लगातार उद्धव सरकार पर हमला बोलती रही हैं. जिसके चलते उनके ऊपर कई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.

कंगना रनौत ने वीडियो किया शेयर

महाराष्ट्र में चल रहे रानौतिक घमासान पर एक बार फिर कंगना रनौत ने अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडयो में कंगना ने कहा- ''1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है से सिंहासन हिल गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है, सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है, यह शक्ति है सच्चे चरित्र की. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

दूसरी बात ये हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है. जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र''. इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है… ''

घर टूटने पर उद्धव ठाकरे को दी थी बद्दुआ

2020 में जब बीएमसी ने कंगना रनौत के घर को तोड़ा था, तब भी कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके काफी भला बुरा कहा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि- "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ले लिया है.

आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना.. हमेशा एक जैसा नहीं रहता'', और उसके बाद आज का समय है जब उद्धव ठाकरे की सरकार पूरी तरह टूट चुकी है.

कंगना के स्वैग के आगे हर कोई चित

भले ही उन्हें लेकर हर कोई कितना भी जजमेंटल रहा हो, लेकिन कंगना ने अपना स्वैग दिखाकर सभी को चित किया है. कंगना ने ऐसी ऐसी फिल्में की हैं कि वो चली हों या नहीं, पर कंगना के किरदार ने सभी को चौंकाया है. शायद यही वजह है कि फिल्मी दुनिया में कंगना एक ऐसी नायिका बनकर उभरी, जो अपनी फिल्मों की खुद हीरो होती है. वहीं हर बार बॉलीवुड हो या ,सरकार अपने बयानों से सबकी बोलती बंद कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर को भी मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने तुरंत उठाया ये कदम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़