नई दिल्ली: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. करिश्मा ने अपने अब तक के करियर में साबित कर दिखाया है कि वह खुद को किसी भी किरदार में बखूबी ढाल सकती हैं. करिश्मा उन्हें पिछले कुछ समय से कम ही प्रोजेक्ट्स में देखा जा रहा है, हालांकि इसके बावजूद भी वह चर्चा में रहती हैं.
Karishma Tanna सोशल मीडिया लवर हैं
करिश्मा कुछ समय से वह एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर पूरी तरह से अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, अपने चाहने वालों के साथ वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार जुड़ी हुई हैं. पिछले कुछ समय से अपने बोल्ड लुक्स और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लगातार खबरों में बनी हुई हैं. ऐसे में फैंस को उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार भी रहने लगा है. अब करिश्मा ने फिर से अपना बोल्ड लुक दिखाया है.
करिश्मा तन्ना ने शेयर किया बोल्ड वीडियो
करिश्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
वीडियो में करिश्मा को व्हाइट ट्रांसपेरेंट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने ब्राउन लॉन्ग कोट कैरी की है. लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है.
करिश्मा ने दिखाईं कातिलाना अदाएं
करिश्मा ने कानों में हैंगिंग ईयररिंग्स पेयर किए हैं. यहां वह कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. करिश्मा इस लुक में काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं. अब फैंस के बीच उनका ये लुक तेजी से वायरल होने लगा है. लोगों ने उन्हें हॉट बताते हुए कई कमेंट्स भी किए हैं.
इस वेब सीरीज में दिखी थीं करिश्मा
करिश्मा के करियर की बात करें तो पिछली बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज 'हश हश' में देखा गया था. इस सीरीज में उन्होंने एक लेस्बियन पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस रोल को भी उन्होंने बहुत खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा था.
ये भी पढे़ं- स्टार किड होने का नहीं मिला फायदा, इरफान खान के बेटे बाबिल ने फिल्म के लिए दिए ऑडिशन