Karwa Chauth 2023: रणवीर सिंह से लेकर विराट कोहली समेत ये स्टार्स रखते हैं पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत
Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का शर्मा हर साल अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत ऱखती हैं. बता दें कि न केवल एक्ट्रेस बल्कि उनके पति भी करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
नई दिल्ली Karwa Chauth 2023: सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. आम महिलाएं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. क्या आप जाते हैं न केवल एक्ट्रेस बल्कि उनके पति भी उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इस लिस्ट में रणबीर सिंह से लेकर विराट कोहली का नाम शामिल है. आइए जानते हैं सेलेब्स के नाम
विक्की कौशल
कैटरीना कैफ ने पिछले साल अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा था. वहीं एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया था कि उनके पति विक्की कौशल ने भी उनके साथ करवा चौथ का व्रत रखा था.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक पति में से एक हैं. रणवीर का दीपिका के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. रणवीर सिंह ने एक शो में बताया था कि वह पत्नी दीपिका के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं.
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हर साल अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया था. एक्टर ने साल 2018 में पत्नी के नाम के अक्षर की मेहंदी हाथ में लगाई थी.
विराट कोहली
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी हर साल अनुष्का के लिए व्रत रखते हैं. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया था.
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन हर साल अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन की को-स्टार ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि अभिषेक ने बताया था कि उन्होंने व्रत रखा था और वह सरगी करना भूल गए थे.
राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी हर साल अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. बता दें कि उनके पति राज कुंद्रा भी हर साल अपनी पत्नी के साथ करवाचौथ का व्रत रखते हैं.
इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने शेयर की अपनी AI तस्वीर, यूजर्स ने फोटो देख कह दी ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.