नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) अपने 11वें सीजन के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है. स्टंट पर आधारित इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शुरू हो चुकी है. इसी बीच अब खबर आई है कि शो का पहला एविक्शन भी हो गया है, जिससे शो के सभी कंटेस्टेंट्स और फैंस को झटका लगा है.
निक्की तंबोली, अनुष्का सेन और विशाल का हुआ सामना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के पहले ही सप्ताह में एक्टर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) का सफर खत्म हो गया है. कहा जा रहा है कि शो के पहले टास्क में ही विशाल को फियर फंदा मिल गया था. उनके साथ निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अनुष्का सेन (Anushka Sen) भी बॉटम कंटेंस्टेंट बने. इसके बाद इन तीनों के बीच एक और स्टंट करवाया गया, जिसमें विशाल ठीक से टास्क नहीं कर पाए और शो से आउट हो गए.
आधिकारिक पुष्टि होना है बाकी
ऐसे में अब विशाल 'खतरों के खिलाड़ी 11' से एविक्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, फिलहाल इन खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
ये सदस्य कर रहे हैं खतरों का सामना
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की होस्टिंग वाले इस शो में इस बार दिव्यांका त्रिपाठ, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल, महक चहल, वरुण सूद और सौरभ राज जैन जैसे सितारे भी खतरों का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- KBC 13: अमिताभ बच्चन ने दिया हॉटसीट पर बैठने का 8वां मौका, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.