भोजपुरी इंडस्ट्री पर भड़के खेसारी लाल, बोले- 'सबकी वाट लगा दूंगा'

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर खेसारी लाल (Khesari Lala) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने इंड्रस्ट्री के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2022, 05:46 PM IST
  • खेसारी लाल का खराब हुआ मूड
  • भोजपुरी इंडस्ट्री को दे डाली चेतावनी
भोजपुरी इंडस्ट्री पर भड़के खेसारी लाल, बोले- 'सबकी वाट लगा दूंगा'

नई दिल्ली: खेसारी लाल यादव (Khesari Lala) अपने गाने 'बोन्धु तीन दिन 2.0' के चलते लाइम लाइट में छाए हुए हैं. गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए कुछ दिन हुए हैं. यूट्यूब पर गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. इस गाने में खेसारी के साथ शिल्पी राज (Shilpi raj) हैं. दोनों ही इस गाने का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

क्या बोले खेसारी

खेसारी लाल यादव ने गाने के प्रमोशन के दौरान कहा कि किसी की प्लानिंग बर्बाद नहीं करनी चाहिए. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बर्बाद करना है तो अपनी मेहनत से और अपनी ऊर्जा से किसी को तबाह करो.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

एक्टर ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर किसी के अंदर पावर है तो उनके साथ डांस करके देखे, गाना गाकर देखे ले, उनसे आगे निकले, पर कुछ लोगों को सिर्फ परेशान करना आता है.

'मैं रुकने वाला नहीं'

मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा कि 'वह किसी को भी रोकने या किसी से कंप्टीशन करने नहीं आए हैं. अगर लोगों को लगता है कि खेसारी को कैसे दबाया जाए मैं रुकने वाले नहीं हूं.

अगर किसी के अंदर इतनी शक्ति है तो मेरे साथ काम करें और मुझसे आगे निकलें.  आप बाढ़ को रोक सकते हैं.'

गाने किए गए डिलीट

बता दें कि खेसारी लाल यूट्यूब से अपने गाने हटाए जाने को लेकर काफी नाराज हैं. अभिनेता ने इसी बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि वह एक महीने में 20 से ज्यादा गाने गाते हैं. आप कितने गाने डिलीट करेंगे? एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी सारेगामा, वेव, स्पीड रिकॉर्ड में कोई डील नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान संग इस सुपरस्टार की बचपन की फोटो हुई वायरल, कैटरीना कैफ के साथ है खास रिश्ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़