नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की अगली फिल्म 'मिमी' को लेकर काफी समय से चर्चा है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. फिल्म में कृति को एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए खास तैयारियां भी की हैं.
कृति के लिए आसान नहीं था वजन बढ़ाना
अब कृति ने याद करते हुए कहा है, 'अच्छे मेटाबोल्जिम के कारण मैं हमेशा जो कुछ भी चाहती हूं उसे खाने सकती हूं. इसी कारण मेरे लिए किलो में वजन बढ़ाना आसान नहीं था. वजन बढाने के लिए मुझे नाश्ता, खाने, मिठाई, आदि ज्यादा से ज्यादा खाना पड़ा. हर 2 घंटे में, मुझे भूख न होने पर भी कुछ न कुछ नाश्ता करना पड़ता था. थोड़ी देर बाद, जंक फूड देखकर ही मुझे अजीब सा लगने लगा था. मुझे योग सहित किसी भी तरह की कसरत करने की भी अनुमति नहीं थी, जिसने मुझे वास्तव में अनफिट महसूस कराया.'
पवित्रता को अपने स्टारडम से ऊपर रखते हैं उतरेकर
'मिमी' के निर्देशक लक्ष्मण उतरेकर ने कहा, 'एक चरित्र को निभाने और चरित्र बनने में अंतर है. कृति ने इस भूमिका में एक गहरा गोता लगाया है और यह सचमुच नजर आ रहा है.' उतरेकर ने कहा कि बहुत कम एक्टर अपने शिल्प की पवित्रता को अपने स्टारडम से ऊपर रखते हैं. कृति पहले एक कलाकार हैं और जानती थीं कि मिमी उनसे लाइन क्रस करने की मांग करेंगी. यह कड़ी मेहनत और समर्पण से पैदा हुआ प्रदर्शन है.
30 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
कृति ने आगे कहा कि वह जानती थीं कि वह बाद में उन कैलोरी को बर्न कर सकती हैं, लेकिन अपने चरित्र में खुद को डुबो देना समय की आवश्यकता थी. बता दें कि 'मिमी' में पंकज त्रिपाठी, साईं तम्हनकर, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी हैं. फिल्म 30 जुलाई से जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.