नई दिल्ली: खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले KRK हाल ही में जेल की हवा खाकर आए. दरअसल उन्हें बेबाक होकर ट्वीट करना काफी महंगा पड़ रहा है. हाल ही में KRK ने ट्वीट कर अपने जेल के एक्सपीरिएंस को शेयर किया. ऐसे में यूजर उनके हालातों पर भी मजा ले रहे हैं. ट्विटर पर लोगों को उनकी हालत पर बिलकुल तरस नहीं आ रहा है.
Baaki jo 8 kg reh gaya hai usko sambhal ke rakhein, ghabrana nahi hai Kamaal saab
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) September 13, 2022
पानी पीकर गुजारा
KRK ने हील ही में ट्वीट कर सोशल मीडिया पर साझा किया कि उनके वजन कम हो गया है वो लिखते हैं कि "मैंने लॉक अप में 10 दिन सिर्फ पानी पीकर गुजारे. इसकी वजह से मेरा 10 किलो वजन कम हो गया है." बता दें कि इससे पहले KRK ने ट्वीट कर ये भी बताया था कि वो अपना बदला लेने के लिए वापिस आ गए हैं. फिर बाद में अपने इस बयान से मुकर गए और ट्वीट ही डिलीट कर दिया.
Media is creating new stories. I am back and safe at my home. I don’t need any revenge from anyone. I have forgotten whatever bad thing happened with me. I believe, it was written in my destiny.
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2022
भूल गए सब
KRK ने अपनी भूलों की माफी मांगते हुए बाद में ट्वीट में लिखा कि मीडिया नई कहानियां बना रहा है. मैं वापिस सुरक्षित घर आ गया हूं. मुझे किसी से कोई बदला नहीं लेना है. मेरे साथ जो भी बुरा बर्ताव हुआ उसे मैं भूल चुका हूं. मुझे लगता है कि मेरी किस्मत में यही सब लिखा था. बता दें कि KRK को 9 दिनों तक जेल में रखने के बाद सशर्त जमानत दी गई है.
Can i lose 10kg weight in 10 days by only drinking water
— Pragya Tiwari (@iam_pragyaT) September 13, 2022
ट्विटर पर यूजर्स ने ले लिया मजा
10 दिनों में 10 किलो वेट लूज करने पर सभी यूजर्स उनसे फिटनेस टिप्स मांग रहे हैं. एक महिला लिखती हैं कि सिर्फ पानी पीकर 10 दिनों में इतना वेट लूज करना पॉसिबल है. Rofl Gandhi नाम के ट्विटर हैंडल ने मस्तीभरे अंदाज में लिखा कि बाकि जो 8 किलो रह गया है उसको संभाल के रखें, घबराना नहीं है कमाल साब. कुछ लोग उनके मूवी रिव्यूज को काफी मिस कर रहे हैं. देखना ये है कि क्या लोगों को पुराने KRK वापिस मिल पाएंगे.
ये भी पढ़ें: इंटरव्यू में पूनम पांडे ने किया खुलासा, स्पीड डायल पर रखा है इस सेलिब्रिटी का नंबर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.