Lata Mangeshkar News Update: पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Lata Mangeshkar Death News Update LIVE: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का सभी की आंखों को नम करते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. 8 जनवरी को कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था. अब उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 6, 2022, 07:31 PM IST
Lata Mangeshkar News Update: पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Live Blog

6 February, 2022

  • 18:59 PM

    स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर नम से उन्हें मुखागिनी दी. मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है.

  • 18:42 PM

    लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 8 पंडित यह प्रक्रिया कर रहे हैं. अब वो वक्त दूर नहीं रह गया है, जब वह पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी.

  • 18:21 PM

    लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी अब शिवाजी पार्क से निकल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने यहां स्वर कोकिका के परिजनों को सांत्वना दी.

  • 18:21 PM

    लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी अब शिवाजी पार्क से निकल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने यहां स्वर कोकिका के परिजनों को सांत्वना दी.

  • 18:21 PM

    लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी अब शिवाजी पार्क से निकल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने यहां स्वर कोकिका के परिजनों को सांत्वना दी.

  • 18:03 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं. 

  • 17:49 PM

    पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला मुंबई एयरपोर्ट से अब शिवाजी पार्क के लिए निकल चुका है, जहां वह कुछ ही देर में पहुंच भी जाएंगे. इसके बाद ही लता मंगेशकर को मुखागिनी दी जाएगा.

  • 17:44 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वह शिवाजी पार्क पहुंच जाएंगे, जहां लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • 17:42 PM

    लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा अब खत्म हो चुकी है. उनका पार्थिव शरीर अब शिवाजी पार्क पहुंच गया है. कुछ ही देर होगा अंतिम संस्कार

  • 17:38 PM

    लता मंगेशकर के सम्मान में कर्नाटर सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मनोरंजन से जुड़े सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है. साख ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

  • 17:31 PM

    सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि के साथ लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं. पहले से ही यहां कई सितारे और राजनेता शिवाजी पार्क में मौजूद हैं.

  • 17:06 PM

    लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए गीतकार गुलजार. उन्होंने लता दीदी द्वारा उपहारों को याद करते हुए शोक प्रकट किया है. गुलजार साहब ने बताया कि उन्हें लता मंगेशकर से 4-5 मूर्तियां गिफ्ट में मिली थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह बहुत दयालु और साधारण सी थीं.

  • 17:00 PM

    लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की लगभग सारी तैयारियां शिवाजी पार्क में पूरी हो चुकी हैं. शाम को करीब 6:30 में लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी.

  • 16:28 PM

    लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के साथ उनकी बहन आशा भोसले भी फूले से सजे इसी ट्रक में मौजूद हैं. वहीं सड़कों पर करीब 15-20 हजार लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है.

  • 16:17 PM

    लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ी हैं. इनमें आम लोगों के अलावा इंडस्ट्री की भी कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. हालांकि, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने अच्छा प्रबंध किया है.

  • 16:13 PM

    लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. फूलों से सजे ट्रक में उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है.

  • 16:02 PM

    पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने आधे दिन के अवकाश का ऐलान कर दिया है.

  • 15:57 PM

    तिरंगा में लिपटा लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके घर के बाहर अंतिम दर्शन के लिए रख दिया गया है.

  • 15:52 PM

    महाराष्ट्र सरकार ने भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए 3 दिन का राजकीय शोक और 7 फरवरी का एक दिन का सार्वजनिक अवकाश ऐलान किया है.

  • 15:38 PM

    नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए अपने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

  • 14:43 PM

    कुछ ही देर में शिवाजी पार्क के लिए रवाना किया जाएगा लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर. फूलों से सजी बस हुई तैयार.

  • 13:58 PM

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं.

  • 13:25 PM

    लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने के लिए दिग्गज एक्टर खेर और लेखक जावेद अख्तर उनके निवास स्थान पर पहुंच गए हैं.

  • 13:15 PM

    लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके पेडर रोड स्थित निवास 'प्रभुकुंज' लाया गया. स्वर कोकिला का अंतिम संस्कार आज शाम शिवाजी पार्क में किया जाएगा.

     

  • 13:11 PM

    मुंबई पुलिस लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क मैदान में सभी व्यवस्थाएं कर रही है. इस दौरान आदित्य ठाकरे सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे हैं.

  • 12:44 PM

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं. यहीं पर ही लता मंगेशकर का इलाज चल रहा था.

  • 12:35 PM

    लता मंगेशकर के निधन से सदमे में सिंगर कैलाश खेर ने कहा, 'मेरा मानना है कि लता दीदी सिर्फ एक शरीर स्वरूप ही नहीं थी वे एक दैवीय अवतरण भी थीं. मुझे गर्व है कि हम उस युग में जन्में हैं जिस युग में लता जी जन्मीं थीं. संयोग देखिए कि कल बसंत पंचमी थी और आज उनकी विदाई हुई. परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें: गायक कैलाश खेर, मुंबई.'

     

  • 12:30 PM

    बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि लता मंगेशकर के सम्मान में आज यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में हमारे खिलाड़ी काली पट्टी बांधेंगे. इसके अवाना तिरंगा भी आधा झुका रहेगा.

  • 12:29 PM

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के लिए रवाना होंगे. लता मंगेशकर को अंतिम विदाई शाम 6:30 बजे दी जा सकती है, जिसमें पीएम भी शिवाजी पार्क पहुंचेंगे.

     

  • 12:08 PM

    मनोज मुंतशीर ने लिखा, 'मैं निराशावादी नहीं हूं, लेकिन ये झूठी आशा भी नहीं रखता कि फिर कभी कोई लता मंगेशकर इस धरती पर जन्म  लेगी. ऐसे चमत्कार  दोहराने में प्रकृति भी अक्षम है. अलविदा दीदी. आज आंखें नम हैं, लेकिन मैं जीवनभर ये सोचकर मुस्कराता रहूंगा कि मेरी कलम से निकले पहले गीत को दीदी ने आवाज दी थी.'

  • 11:42 AM

    गौतम गंभीर ने लिखा, 'लेजेंड्स अनंत काल तक जीते हैं! उसके जैसा कभी कोई नहीं होगा!

  • 11:39 AM

    साउथ एक्टर महेश बाबू ने लिखा, 'लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक आवाज जिसने पीढ़ियों से भारतीय संगीत को परिभाषित किया... उनकी विरासत वास्तव में अद्वितीय है. परिवार, प्रियजनों और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. शांति लता जी. दूसरा कभी नहीं होगा.'

  • 11:37 AM

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'लता जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके मधुर गीतों ने दुनियाभर में लाखों लोगों को छुआ. सभी संगीत और यादों के लिए धन्यवाद. परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना'

  • 11:34 AM

    बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने लिखा, 'भारत ने अपनी कोकिला खो दी है! आप बहुत याद आएंगी लेकिन आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. ओम शांति.'

  • 11:31 AM

    साउथ एक्टर रवि तेजा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ... दुनिया की सबसे महान गायिकाओं में से एक... उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

  • 11:22 AM

    सुपरस्टार अजय देवगन ने शोक जताते हुए लिखा, 'हमेशा के लिए एक आइकन. मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत का स्वाद लेता रहूंगा. हम कितने भाग्यशाली रहे कि लताजी के गीत सुनकर बड़े हुए. शांति. मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

  • 11:19 AM

    कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, "स्वरलोक" की मां "सुरलोक" की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं. हमारी मंगल-ध्वनियों, हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ, परम विश्रांति की गोद में सो गया. सरस्वती मां की आवाज अपनी पुण्य-काया को त्यागकर, परमसत्ता के धाम चली गईं. स्वरों की ममतामयी मां तुम हमारे लोककंठ में थीं, हो, रहोगी.

  • 11:15 AM

    एक्टर अनिल कपूर ने लिखा, 'दिल टूट गया, लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और प्यार करने के लिए धन्य हूं... लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं जिसे कभी कोई और नहीं भर सकता. इस तरह उन्होंने अपने संगीत से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला है. वह शांति से आराम करें और अपनी चमक से आकाश को रोशन करें.'

  • 11:11 AM

    मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'लता मंगेशकर हमेशा जिंदा रहेंगी, हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें दीदी!'

  • 11:08 AM

    एक्टर, डायरेक्टर और लेखक हंसल मेहता ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा. 'कोकिला चलती हैं. स्वर्ग बहुत धन्य हो गया हैं. दूसरी लता जी कभी नहीं होंगी. शांति.'

  • 11:06 AM

    सिंगर विशाल ददलानी ने भी लता मंगेशकर के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'आशा के विरुद्ध आशा करना कि यह सच नहीं है. मेरे पास इस नुकसान और दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं हैं. लता मंगेशकर जी की आवाज भारत की पहचान है, और हमेशा रहेंगी.'

  • 11:02 AM

    एक्टर बोमन ईरानी ने लिखा, 'वह एक परी की तरह लग सुनाई देती थीं और अब वह उनमें से एक बन गई हैं. शांति लता दीदी की आत्मा को शांति मिले. चिरस्थायी शांति.'

  • 10:55 AM

    बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट के जरिए लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे… और कोई भी ऐसी आवाज कैसे भूल सकता है. लता मंगेशकर जी के निधन से बहुत दुखी हूं. सच्ची संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति.'

  • 10:53 AM

    रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की शाम को करीब साढ़े 4 बजे लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. इससे पहले दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक स्वर कोकिला के आवास पर उनके अंतिम दर्शन हो सकेंगे.

  • 10:46 AM

    राहुल गांधी ने दुख प्रकट करते हुए लिखा, 'लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

  • 10:43 AM

    लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर की है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दो दिन तक राष्ट्रीय शोक मनाने का फैसला किया है. इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा.

  • 10:40 AM

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज खो गई है. लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

  • 10:39 AM

    गृह मंत्री ने ट्वीट में लिखा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति.

  • 10:35 AM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर संग अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. दयालु लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.'

  • 10:29 AM

    नितिन गडकरी ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा. 'देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थीं.

ट्रेंडिंग न्यूज़