जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'अनुपमा' के सितारे, रुपाली गांगुली की क्वालिफिकेशन कर देगी हैरान

टीवी शो 'अनुपमा' में दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोरी है. इसके हर कलाकार को भी काफी सराहना हासिल हुई है. शो का हर कलाकार अरने आप में बेहद दिलचस्प है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2021, 09:58 AM IST
  • टीवी शो 'अनुपमा' के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है
  • आज हम शो के हर कलाकार की क्वालिफिकेशन पर बात कर रहे हैं
जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'अनुपमा' के सितारे, रुपाली गांगुली की क्वालिफिकेशन कर देगी हैरान

नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) घर-घर में पहचान हासिल करने में सफल हो चुका है. जहां एक ओर दर्शकों को शो की कहानी बेहद पसंद आई है. वहीं इसके हर एक किरदार को भी काफी पसंद किया जाता है. इस शो का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है. हालांकि, आज हम आपको इन कलाकारों का करियर नहीं, बल्कि क्वालिफिकेशन बताने जा रहे हैं.

तो चलिए जानते हैं 'अनुपमा' में आपके पसंदीदा सितारे असल जिंदगी में कितने पढ़े-लिखे हैं.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

शो में अनुपमा के किरदार में नजर आ रहीं लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने किरदार से सभी का दिल जीत लीया है. शो में रुपाली को बेशक बेहद सीधी-साधी सी महिला के किरदार में दिखाया है, जिसके लिए उसकी जिंदगी सिर्फ उसके पति और परिवार तक ही जाती है. वहीं, असल जिंदगी की बात करें तो रुपाली काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है. 

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

शो में काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने शो में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से सबकों दीवाना बनाया है. शो में उन्हें नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. वहीं, पढ़ाई में भी मदालसा किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की हुई है.

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे भी पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने आर्मी स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. कम ही लोग जानते हैं कि सुधांशु असल जिंदगी में एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे.

आशिष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra)

शो में अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे की भूमिका में नजर आ रहे अभिनेता आशिष मेहरोत्रा बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि, वह बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग और कोरियोग्राफी में अपनी किस्मत आजमाने लगे.

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

अनुपमा और वनराज के छोटे बेटे समर का किरदार निभाने वाले अभिनेता पारस ने कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की हुई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़