Mika Singh Birthday: जब सुबह 4 बजे सनी लियोनी के घर आ धमके थे मीका सिंह, सिंगर को देख एक्ट्रेस के उड़ गए थे होश

Mika Singh Birthday: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह के गाने लोगों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं. सिंगर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jun 10, 2024, 09:05 AM IST
  • 47 साल के हुए मीका सिंह
  • विवादों से है सिंगर का गहरा नाता
Mika Singh Birthday: जब सुबह 4 बजे सनी लियोनी के घर आ धमके थे मीका सिंह, सिंगर को देख एक्ट्रेस के उड़ गए थे होश

नई दिल्ली:Mika Singh Birthday: मीका सिंह बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर में से एक हैं, जिसने बॉलीवुड को कई शानदार हिट चार्ट बस्टर्ड मिले हैं. ‘मौजा ही मौजा’, ‘धन्नो’ जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले सिंगर का आज 47वां जन्मदिन है. साल 1977 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मे मीका का विवादों से भी गहरा नाता है. क्या आप जानते हैं कि एक मीका सिंह सनी लियोनी के घर सुबह 4 बजे पहुंच गए थे.

मीका सिंह ने खुद किया था खुलासा...

दरअसल इस किस्से का खुलासा खुद मीका सिंह ने कपिल शर्मा के शो में किया था. एक बार कपिल के शो में मीका सनी लियोनी के साथ पहुंचे थे. तभी दोनों ने जमकर मस्ती की थी. इसी दौरान मीका ने बताया था कि वह एक बार सनी के घर सुबह 4 बजे पहुंच गए थे. एक्ट्रेस उन्हें देखकर काफी हैरान हो गई थीं.

11 बजे एक्ट्रेस के घर पहुंचाना था...

सिंगर ने बताया था कि, 'मैं एक बार सनी लियोनी के यूएस वाले घर में गया था. जहां मुझे रात को 11 बजे तक पहुंचना था. लेकिन पहुंचते-पहुंचते मैं सुबह 4 बजे पहुंचा. ये सुनकर आप गलत मत समझना प्लीज. मैं बस मिलने गया था.'

सनी ने बनाया था पिज्जा

मीका ने बताया कि, सनी लियोनी बहुत स्वीट हैं. एक्ट्रेस ने रात के 4 बजे भी मेरा बहुत अच्छे से अपने घर में स्वागत किया. इतना ही नहीं सनी ने अपने पति के साथ मिलकर मेरे लिए पिज्जा भी बनाया था और बहुत अच्छी कॉफी भी पिलाई थी. आज भी मुझे उसका टेस्ट याद है.'

 

ये भी पढ़ें-  रजनीकांत से लेकर शाहरुख तक, PM Modi Oath Ceremony में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़