Mrs India Inc Season 4: छत्तीसगढ़ की चेतना जोशी तिवारी के सिर सजा ताज, बेबाक प्रदर्शन से जीता दिल

Mrs India Inc Season 4: छत्तीसगढ़ की रहने वाली चेतना जोशी तिवारी ने इसी सीजन का मिसेज इंडिया का ताज अपने नाम सिर सजा लिया है. चेतना ने अपने अनोखे अंदाज से देश-विदेशों से आईं 75 महिलाओं को मात दे दी.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jul 21, 2023, 12:34 PM IST
  • चेतना जोशी के सिर सजा जीत का ताज
  • छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं चेतना
Mrs India Inc Season 4: छत्तीसगढ़ की चेतना जोशी तिवारी के सिर सजा ताज, बेबाक प्रदर्शन से जीता दिल

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की रहने वालीं चेतना जोशी तिवारी (Chetna Joshi Tiwari) को इस सीजन की मिसेज इंडिया चुन लिया गया है. मिसेज इंडिया इंक सीजन 4' का आयोजन श्रीलंका में किया गया था. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से आई 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया था. अब चेतना ने सभी को मात देकर इस साल की मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जानिए किसे मिले कौन सा स्थान

चेतना ने अपने जवाबों, आत्मविश्वास और बेबाक प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया. जहां एक ओर चेतना ने मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया, वहीं, डॉक्टर दिशा आर शेट्टी फर्स्ट रनरअप रहीं और सोहिनी रोहरा को सेकंड रनरअप चुना गया. इनके अलावा निकिता सत्या थर्ड रनरअप और रूही मरजारा फोर्थ रनरअप बनीं.

ये सितारे बने थे शो के जजेज

इस प्रतियोगिता में जजेज पैनल के तौर पर मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया, एस. श्रीसंत, चिराग बम्बोट और भावना राव को देखा गया. गौरतलब है कि 'मिसेज इंडिया इंक' का आयोजन मोहिनी शर्मा ने किया है, जिन्हें 2016 में मिसेज इंडिया वर्ल्ड चुना गया था. उनका मानना है कि शादीशुदा महिलाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए इस तरह का मंच दिया जाना चाहिए.

शादीशुदा महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म देना चाहती थीं मोहिनी

मोहिनी का कहना है कि उन्हें मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद इस बात का एहसास हुआ कि शादीशुदा महिलाओं के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म हो, लेकिन उन्हें कभी इस तरह का कोई सही मंच ही नहीं मिला. अब यह प्लेटफॉर्म शादीशुदा महिलाओं के भी प्रोत्साहित कर रहा है.

ये भी पढ़ें- अर्जुन रामपाल बने चौथी बार पिता, गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़