बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव? पिता ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा को लेकर खबरें सामने आ रही है कि वह जल्द ही राजनीति में प्रवेश कर सकती हैं. ग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी राजनीति में प्रवेश के बारे में बात की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश कर सकती हैं. बिहार के भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी राजनीति में प्रवेश कर सकती है. अजीत शर्मा ने नेहा के चुनाव लड़ने क लेकर खुलकर बात की है. साथ ही नेहा की प्रतिक्रिया भी बताई है.
बेटी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह और कांग्रेस पार्टी दोनों चाहते हैं कि नेहा आगामी लोकसभा चुनाव लड़े. मैंने नेहा से इस बारे में बात की थी, लेकिन वह अपने कार्यक्रमों और शूटिंग को लेकर बिजी रहती हैं. नेहा ने बोला- पापा मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ सकती है. अगर आपने या पार्टी ने मुझे 5 से 6 महीने पहले बताया होता तो मैं जरूर चुनाव लड़ती.
अगली बार चुनाव लड़ेगी एक्ट्रेस
अजीत शर्मा ने आगे कहा कि नेहा ने अगली बार चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. नेहा शर्मा के राजनीति में आने को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. बता दें कि नेहा ने साल 2010 में फिल्म क्रूक से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
नेहा वर्कफ्रंट
नेहा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. नेहा साल 2013 में 'यमला पगला दीवाना 2', साल 2020 में अजय देवगन स्टारर 'तानाजी' जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Emraan Hashmi Birthday: पंडित के कहने पर एक्टर बने इमरान हाशमी, ऐसे मिला 'सीरियल किसर' का टैग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.