नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के बाद हिंदी म्यूजिक वीडियोज में अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर खुद को साबित कर चुकी निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) किसी न किसी कारण खबरों में रहती हैं. वह 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इसके बाद से ही उन्हें घर-घर में लोकप्रियता हुई. निक्की अब एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. इसकी वजह है उनकी नई कार.
निक्की ने खरीदी Mercedes Benz
दरअसल, एक्ट्रेस ने मर्सिडीज बेन्ज खरीदी है, जिसकी कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे. अपनी जिंदगी का ये सपना पूरा करने के बाद निक्की काफी खुश हैं.
अपनी गाड़ी की पूजा करते हुए निक्की ने कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर कीं हैं, जिसमें वह अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने पिता के लिखा खास मैसेज
इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए भी एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. इस तस्वीरों में निक्की ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस लुक में भी हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. तस्वीरों में निक्की अपनी लग्जरी गाड़ी लेने की खुशी में केक काटती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह अपनी गाड़ी की पूजा कर रही हैं.
जानिए क्या है गाड़ी की कीमत
फोटोज शेयर करते हुए निक्की ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे हमेशा ऊपर उठाने के लिए और कभी झुकने न देने के लिए शुक्रिया पापा. मैं हमेशा आपकी छोटी बच्ची रहूंगी'. बता दें कि निक्की तंबोली ने Mercedes Benz GLE खरीदी है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपये है. उनके पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दे रहे हैं. अब निक्की की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- अंबिका राव का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना वायरस का चल रहा था इलाज