नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी और अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बार अलग अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाया है. अब पूजा भट्ट बॉलीवुड में जेंडर भेदभाव पर खुलकर बात की है, उनका कहना है कि जेंडर (लिंग) के मामले को लेकर बात करें तो उनके घर में हमेशा समानता रही. हालांकि, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो महसूस किया कि यहां जीवन इतना आसान नहीं था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात से खुश हैं पूजा भट्ट


सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर पूजा भट्ट ने कहा, "मैं खुश हूं कि मैंने ऐसे माता-पिता के घर जन्म लिया, जहां मां और पापा के लिए अलग-अलग नियम नहीं थे, ना ही मुझे कभी यह अहसास होने दिया गया कि बेटी होने कारण मुझे किसी विशेष पर राय नहीं देनी चाहिए या मुझे अपनी जिंदगी को लेकर निर्णय नहीं लेना चाहिए.



मेरे लिए समस्या तब शुरू हुई जब मैं इंडस्ट्री में आई और स्टार बन गई."


ये भी पढ़ें- अर्शी खान को इस हाल में देख चौक जाएंगे आप, जानिए क्यों कर रही हैं ये काम


लोगों को थी एक खास अपेक्षा


पूजा कहती हैं कि उद्योग में लोगों ने उनसे एक खास तरह की अपेक्षा की, जो ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा, "हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों का एक तय पैटर्न था, जिसे मुझे फॉलो करना था, लेकिन मुझे लगा कि मुझे ऐसा क्यों करना चाहिए?


मीडिया से हुआ था टकराव


पूजा ने कहा, "इसे लेकर मीडिया के एक हिस्से और मेरे बीच चीजें टकरा गईं. फिर जब वह मेरे और मीडिया के कुछ वर्गों के बीच घर्षण का बिंदु बन गया था, फिर जब मैंने अच्छा काम किया, तो मुझे सराहना मिली, लेकिन मुझे जिस तरह से व्यवहार करने के लिए कहा गया मैंने उससे इनकार कर दिया."


इस फैसले पर भी आई मुश्किल


उन्होंने कहा, "जब मैं निर्माता बनना चाहती थी, तो उसे भी इतनी सरलता से नहीं देखा गया. कहा गया कि आप अभी जवान हैं, आप कैमरे के सामने आना बंद न करें. फिल्में बनाने का काम हम पुरुषों को करने दें."


पूजा ने कभी नहीं किया भेदभाव


हालांकि, जब पूजा निर्माता बन गईं, तो उन्होंने तय किया कि वे पुरुष और महिला अभिनेताओं के बीच भेदभाव नहीं करेंगी. वह कहती हैं, "मैंने 10 फिल्में बनाई हैं और मेरी सभी अभिनेत्रियों को अभिनेताओं की तुलना में ज्यादा पैसा दिया गया. इसे लेकर शिकायतें भी की गईं। ऐसा उन फिल्मों में हुआ है जहां महिला किरदार निर्णायक भूमिकाओं में थीं. किरदार तय करता है कि आप क्या है और आपको कहां खर्च करने की जरूरत है."


इस वेब सीरीज में दिखेंगी पूजा


बता दें कि पूजा को जल्द ही महिलाओं पर आधारित वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' में देखा जाने वाला है. इसमें 5 महत्वाकांक्षी महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन के इस ट्वीट पर भड़क पड़े लोग, महंगा पड़ गया ऐसा कहना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.