नहीं कम हो रही मलयालम अभिनेता दिलीप की मुश्किलें, यौन शोषण मामले में याचिका खारिज

यौन शोषण मामले में फंसे मलयालम अभिनेता दिलीप की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. एर्नाकुलम की प्रधान सत्र न्यायालय ने 2017 में अभिनेत्री के साथ की गई मारपीट के मामले की आगे की जांच रिपोर्ट में सबूत नष्ट करने के अपराध से दिलीप और उनके दोस्त सरथ की आरोप मुक्त करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 11:12 PM IST
  • अब अगले महीने फिर होगी सुनवाई
  • अभिनेता दिलीप की बढ़ीं मुश्किलें
नहीं कम हो रही मलयालम अभिनेता दिलीप की मुश्किलें, यौन शोषण मामले में याचिका खारिज

नई दिल्ली: मलयालम के मशहूर अभिनेता दिलीप की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. यौन शोषण मामले में एर्नाकुलम की प्रधान सत्र न्यायालय ने दिलीप और उनके दोस्त सरथ की आरोप मुक्त करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट में पेश होने का आदेश और सुनवाई की अगली तारीख दी है. 

अभिनेता दिलीप की बढ़ीं मुश्किलें

दरसअल, अभिनेता पर आरोप पर है कि उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री का 17 फरवरी को अपहरण कर लिया था और कथित तौर पर दो घंटे तक कार के भीतर उसके साथ मारपीट की थी. दिलीप पर आरोप है कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने वालों को पैसे दिए और जांच करने वाले अधिकारियों को भी धमकी दी.

10 नवंबर को होगी सुनवाई

इस मामले में अदालत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिलीप और सारथ के खिलाफ सबूत नष्ट करने का नया आरोप बना रहेगा. इसके साथ ही दोनों को इस महीने की 31 तारीख को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई अब 10 नवंबर से शुरू होगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला फरवरी 2017 का है. तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम करने वाले अभिनेत्री जब शूटिंग से वापस घर लौट रही थी तो कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया था. इसके बाद दो घंटे तक अभिनेत्री का शोषण किया गया. किसी तरह अभिनेत्री आरोपियों से बचकर निकली और बाद में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढे़ं- जैस्मिन भसीन की देसी अदाओं पर दिल हार बैठेंगे आप, लहंगे के साथ पहना डीपनेक ब्लाउज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़