Nick Jonas के बड़े भाई केविन को हुआ स्किन कैंसर, Priyanka Chopra के जेठ ने हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Kevin Jonas skin cancer: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस को स्किन कैंसर है. इस बात की जानकारी खुद केविन ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो शेयर करते हुए दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 13, 2024, 08:47 AM IST
  • केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर
  • हॉस्पिटल से फोटो की शेयर
Nick Jonas के बड़े भाई केविन को हुआ स्किन कैंसर, Priyanka Chopra के जेठ ने हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली:Kevin Jonas skin cancer: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने काम से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर परेशानियों ने दस्तक दे दी है. एक्ट्रेस के जेठ और निक जोनस के भाई केविन जोनस को स्किन कैंसर हो गया है. इस बात की जानकारी खुद केविन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है.

केविन जोनस ने शेयर किया वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kevin Jonas (@kevinjonas)

केविन जोनस ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वे अपने जख्म का इलाज कराते दिख रहे हैं. वीडियो में वे कहते हैं- 'तो आज मैं अपना बेसल सेल कैरीनोमा अपने सिर से रिमूव करा रहा हूं. वो असल में स्किन कैंसर का शुरुआती हिस्सा है, जो फैल रहा है. तो इसलिए मुझे सर्जरी करानी पड़ी.'

फैंस से की अपील

केविन ने आगे सर्जरी के बाद घर जाते समय अपनी कार से भी एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने सर्जरी के निशान को माथे पर बैंड-एड से कवर किया. केविन ने आगे फैंस को अपनी हेल्थ का ध्यान रखने और अपने मस्सों की टेस्ट कराने को कहा. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'अपने मस्सों का टेस्ट करवाने के लिए एक फ्रेंडली रिमाइंडर.'

भाईयों के साथ म्यूजिक बैंड चलाते हैं केविन

केविन जोनस, भाई निक जोनस और जो जोनस के साथ मिलकर अपना म्यूजिक बैंड चला रहे हैं. उन्हें अक्सर अपने भाईयों के साथ लाइव कंस्टर्स में देखा जाता है. पर्सनल लाइफ की बाद करें तो उन्होंने 15 साल पहले डेनिएल जोनस से शादी की थी. केविन और डेनिएलकी दो बेटियां हैं. इनका नाम एलेना रोज और वेलेंटीना एंजेलिना है. 

ये भी पढ़ें-  Kissa-E-Johnny Walker: दुनिया को हंसाने वाले जॉनी वॉकर को जब चेन्नई से हो गई थी नफरत, 33 साल तक इस वजह से शहर में नहीं रखा था कदम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़