देश की मदद के लिए पति निक जोनस के साथ मिलकर प्रियंका ने जुटाए 22 करोड़ रुपये

पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मिलकर बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने फंड रेजर के जरिए भारत की मदद के लिए 22 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2021, 11:48 AM IST
  • पति संग मिलकर भारत के लिए प्रियंका ने जुटाए 22 करोड़
  • ट्वीट पर पोस्ट कर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की जानकारी
देश की मदद के लिए पति निक जोनस के साथ मिलकर प्रियंका ने जुटाए 22 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग लड़ने के लिए न सिर्फ प्रशासन और सरकार बल्कि हमारे सेलिब्रिटी भी सामने आ रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तमाम स्टार के बाद अब विदेश में रह रही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी मदद के लिए सामने आई है.

पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मिलकर बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका ने फंड रेजर के जरिए भारत की मदद के लिए 22 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. 

बता दें कि प्रियंका और निक ने गिव इंडिया के नाम से ये पैसे जुटाए है और इसे कोरोना महामारी से देश को लड़ने के लिए खर्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद प्रियंका ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर साझा की है.

ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 2.0 के फाउंडर और गिव इंडिया के सीईओ अतुल सतीजा के साथ बातचीत में कुछ सवालों के जवाब दिए और उन जगहों के बारे में चर्चा की गई जहां हमारे फंडरेजर 'टुगेदर फॉर इंडिया' में जुटाए गए धन की सबसे अधिक जरूरत है.

ये भी पढ़ें-अफेयर और शादी के बाद भी आज सिंगल मदर की ड्यूटी निभा रही हैं महिमा चौधरी.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने फंड से जुड़े चीजों पर बात की है. प्रियंका ने लिखा कि कुछ महीनों से भारत बहुत बड़ी महामारी कोरोना से जूझ रहा है. इसे देखते हुए पहले मैंने और निक ने 7.5 करोड़ रुपये 'टुगेदर फॉर इंडिया' के जरिए जुटाए जिसका इस्तेमाल का उद्देश्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वैक्सीन सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाना था. 

ये भी पढ़ें-गाना हिट होते ही स्काई डाइविंग करती दिखी उर्वशी, वीडियो हुआ वायरल.

लेकिन बाद में देश की हालत को देखते हुए हमने गिव इंडिया के साथ मिलकर 22 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया. और आखिरकार हमने पैसे जुटा लिए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों से मदद की अपील की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़