नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग लड़ने के लिए न सिर्फ प्रशासन और सरकार बल्कि हमारे सेलिब्रिटी भी सामने आ रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तमाम स्टार के बाद अब विदेश में रह रही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी मदद के लिए सामने आई है.
In conversation with @atulsatija (Founder 2.0 and CEO of @GiveIndia) to address the key questions and discuss other areas where the funds are most needed from our fundraiser #TogetherForIndia. https://t.co/pbORDZ1RDu pic.twitter.com/fl2eEMrV2g
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 23, 2021
पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मिलकर बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका ने फंड रेजर के जरिए भारत की मदद के लिए 22 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
बता दें कि प्रियंका और निक ने गिव इंडिया के नाम से ये पैसे जुटाए है और इसे कोरोना महामारी से देश को लड़ने के लिए खर्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद प्रियंका ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर साझा की है.
ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 2.0 के फाउंडर और गिव इंडिया के सीईओ अतुल सतीजा के साथ बातचीत में कुछ सवालों के जवाब दिए और उन जगहों के बारे में चर्चा की गई जहां हमारे फंडरेजर 'टुगेदर फॉर इंडिया' में जुटाए गए धन की सबसे अधिक जरूरत है.
ये भी पढ़ें-अफेयर और शादी के बाद भी आज सिंगल मदर की ड्यूटी निभा रही हैं महिमा चौधरी.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने फंड से जुड़े चीजों पर बात की है. प्रियंका ने लिखा कि कुछ महीनों से भारत बहुत बड़ी महामारी कोरोना से जूझ रहा है. इसे देखते हुए पहले मैंने और निक ने 7.5 करोड़ रुपये 'टुगेदर फॉर इंडिया' के जरिए जुटाए जिसका इस्तेमाल का उद्देश्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वैक्सीन सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाना था.
ये भी पढ़ें-गाना हिट होते ही स्काई डाइविंग करती दिखी उर्वशी, वीडियो हुआ वायरल.
लेकिन बाद में देश की हालत को देखते हुए हमने गिव इंडिया के साथ मिलकर 22 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया. और आखिरकार हमने पैसे जुटा लिए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों से मदद की अपील की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.