Puneeth Rajkumar की मौत से फैंस को लगा शॉक, किसी ने की आत्महत्या तो किसी को आया अटैक

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं. भीड़ को संभालने के लिए कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 30, 2021, 12:50 PM IST
  • बसवराज एस बोम्मई एक्टर की जांच के लिए अस्पताल में थे मौजूद
  • राज्य सरकार ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा भी की है
Puneeth Rajkumar की मौत से फैंस को लगा शॉक, किसी ने की आत्महत्या तो किसी को आया अटैक

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. शुक्रवार की सुबह जिम में कसरत करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

एक्टर के निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. पुनीत के निधन की जानकारी मिलने के बाद से ही उनके फैंस सदमे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही एक फैन को ऐसा सदमा लगा कि उसने आत्महत्या कर ली. इसके अलावा, दो अन्य फैंस की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत की खबर सामने आ रही है. 

अभिनेता के फैन मुनियप्पा ने की आत्महत्या
कर्नाटक के हनूर तालुका के रहने वाले एक 30 साल के शख्स ने जैसे ही एक्टर के निधन की खबर सुनी तो उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान मुनियप्पा के रूप में हुई है जो एक किसान था. मुनियप्पा अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है.

दिल का दौरा पड़ने से इस शख्स की हुई मौत
इसके अलावा, एक्टर की मौत के बाद एक हार्ट अटैक से जिस फैन का निधन हुआ है, वह बेलगावी के शिंदोली गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान परशुराम देमन्नावर के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुनीत राजकुमार के निधन की जानकारी मिलने के बाद से वह काफी दुखी थे और टीवी के सामने बस रोए जा रहे थे. इसके बाद रात 11 बजे अप्पा के फैन को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Tu Yaheen Hai Song: नहीं थम रहे फैंस के आंसू, SidNaaz की अधूरी लव स्टोरी देख हुए इमोशनल

भीड़ को काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144
पुनीत के निधन की जानकारी के बाद अब फैंस उनकी एक ढलक पाने के लिए बेताब हो रहे हैं. इस समय पुनीत का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया है. एक्टर के पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो रही है. भीड़ को काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट टॉप में संजीदा शेख ने बढ़ाया पारा, बोल्डनेस देख उड़े फैंस के होश

अस्पताल में मौजूद थे सीएम बसवराज एस बोम्मई
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई एक्टर की जांच के लिए अस्पताल में मौजूद थे. उनके निधन की जानकारी क्रिकेटर वेंकटेस प्रसाद ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी थी. पुनीत के निधन के बाद राज्य सरकार ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा भी की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़