नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को इंडस्ट्री में उनकी जबरदस्त अदाकारी के लिए जाना जाता है. वह जिस भी फिल्म में होते हैं, कमाल ही कर जाते हैं. लेकिन इस बार राजकुमार अपनी किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि, अपने साथ हुई धोखाधड़ी की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकुमार राव ने किया खुलासा


राजकुमार ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में बताया कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर धोखे से किसी से लोन लिया है. ऐसे में अब एक्टर ने उस शख्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. राजकुमार का कहना है कि इस धोखाधड़ी की वजह से उनका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हुआ है.


राजकुमार ने लिखा ये ट्वीट


अब एक्टर ने क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) को भी अपने इस ट्वीट में टैग करते हुए मामले को देखने के लिए कहा है.



राजकुमार ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर मेरे नाम पर 2500 रुपये का एक छोटा सा लोन लिया गया है. इस कारण मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है. CIBIL कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाएं.'


राजकुमार को नहीं मिली प्रतिक्रिया


दूसरी ओर फिलहाल CIBIL ऑफिसर्स की ओर से राजकुमार राव के इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है. वहीं, एक्टर का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर अपनी राय दे रहे हैं.


इन फिल्मों में दिखेंगे राजकुमार राव


राजकुमार के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो जल्द ही उन्हें फिल्म 'मोनिका, ओह माय डार्लिंग' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह 'भीड़', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'हिट' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- Attack BO Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'अटैक', पहले दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.