नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा करया गया है. इसी बीच अब रणधीर कपूर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कहा जा रहा है कि अभिनेता ने अपना चेम्बूर वाला पुश्तैनी घर बेचने का फैसला कर लिया है.
नया घर बनवा रहे हैं रणधीर
दरअसल, भाई राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन के बाद रणधीर इस घर में बहुत अकेलापन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फैसला लिया है कि अब वह पत्नी बबीता (Babita) और दोनों करीना (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के करीब ही रहेंगे. रणधीर अब अपने लिए मुंबई के बांद्रा इलाके में नया घर भी बनवा रहे हैं. जल्द ही अपने इस नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Death Anniversary: क्यों होटल में बैठे लोग ऋषि कपूर को समझने लगे थे वेटर? जानिए क्या है मजेदार किस्सा
पत्नी और बेटियों के पास होंगे शिफ्ट
गौरतलब है कि फरवरी में राजीव कपूर का निधन हो गया था. इसके बाद से ही रणधीर अपने इस पुश्तैनी घर में अकेले हैं. उनका कहना है, "राजीव का घर वैसे तो पुणे में था, लेकिन वह ज्यादातर मुंबई में ही मेरे साथ रहता था. अब उसके निधन के बाद मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं. इसलिए मैंने बबीता, बेबो और लोलो के पास शिफ्ट होने का फैसला किया है."
सभी भाई-बहनों को देना होगा हिस्सा
रणधीर ने आगे बताया, "मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा था कि मैं जब तक चाहूं इस घर में रह सकता हूं. अब मैंने इस घर को बेचने का फैसला किया है तो इसमें मेरे भाई-बहनों ऋषि, राजीव, रीमा और रितू का भी हिस्सा होगा. हालांकि, इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं है."
रणधीर ने मांगा था राजीव की प्रोपर्टी पर हक
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राजीव कपूर के निधन के बाद रणधीर कपूर और उनकी बहन रीमा ने उनकी प्रोपर्टी पर हक मांगा है. इस मामले में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. क्योंकि राजीव ने 2001 में आरती सभरवाल नाम की एक महिला से शादी की थी. कहा जा रहा है कि दोनों 2003 में एक फैमिली कोर्ट में तलाक भी ले लिया था. ऐसे में अब कोर्ट ने कहा है कि रणधीर और रीमा तलाक के पेपर्स पेश करने के बाद ही संपत्ति पर अपना हक जता पाएंगे.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने माधुरी दीक्षित को किया था जिंदगी का पहला KISS, सुनाया दिलचस्प किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.