नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) कभी अपनी निजी जिंदगी के कारण, तो कभी अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़तीं. यही कारण है कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रश्मि लगभग हर दिन फैंस के साथ अपने नए लुक की झलक शेयर करती रहती हैं.
रश्मि ने शेयर किया सिजलिंग लुक
अब रश्मि ने फिर से अपनी अदाओं का जादू फैंस पर चलाया है. बीती रात एक्ट्रेस मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की, लेकिन सभी की नजरें रश्मि का बोल्ड अदाओं पर टिक गईं. अब रश्मि ने अपने इस लुक और रेस्टोरेंट की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इस लुक में वह काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही थीं.
काफी हॉट दिख रही हैं रश्मि देसाई
रश्मि ने इस दौरान ग्रे कलर की बैकलेस सिल्क ड्रेस पहनी हैं. उन्होंने अपने इस लुक को सटल मेकअप से कंप्लीट किया. यहां एक्ट्रेस ने अपने बालों की पोनीटेल बनाकर बांधा हुआ था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग की हाई हील्स और शिमरी हैंडबैग कैरी किया था.
इस लुक में जिसकी भी नजर उन पर पड़ी वह उन्हें देखता ही रह गया. हालांकि, एक्ट्रेस ने रेस्टोरेंट में काफी मस्ती भी की. उन्होंने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्हें प्लेट्स तोड़ते हुए देखा जा रहा है.
इस सीरीज को लेकर चर्चा में हैं रश्मि
रश्मि के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त से वह लगातार म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा बन रही हैं. इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज में भी देखा जा रहा है. फिलहाल वह अपनी अगली वेब सीरीज 'रात्रि के यात्री 2' को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, रश्मि के फैंस तो हमेशा ही पर्दे के लिए बेताब रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मिर्जापुर' की गोलू ने दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड लुक, टू-पीस में समुद्र किनारे मचाई सनसनी