नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने एक 'संस्कारी बहू' के तौर पर दर्शकों के दिलों में अपने एक खास जगह बना ली है. रुबीना के चाहने वाले आज देशभर में मौजूद है. लोग उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए स्क्रीन के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. अब फिर से रुबीना का सिजलिंग अवतार देखने को मिला है.
रुबीना ने दिखाया अप्सरा लुक
रुबीना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक शेयर की है. इसमें उन्हें अप्सरा वाले लुक में देखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का आउटफिट पहना है.
इसके साथ उन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक गोल्ड की हैवी ज्वेलरी कैरी की है. उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप के साथ सॉफ्ट कर्ल्स लुक में बालों को खुला छोड़ा है.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं रुबीना
इन फोटोज में बैकग्राउंड में जंगल दिखाई दे रहा है. रुबीना ने यहां अलग-अलग अदाएं दिखाते हुए कई पोज दिए हैं. इन फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फैंस भी उनके इस अवतार से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. अब कुछ ही घंटों में रुबीना की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस ने यहां उनकी तारीफों के खूब पुल बांधे हैं.
इस फिल्म के कारण चर्चा में हैं रुबीना
रुबीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह बॉलीवुड डेब्यू के कारण चर्चा में हैं. जल्द ही वह 'अर्ध' टाइटल से बन रही फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म से अपना पहला लुक भी शेयर किया है. इसके अलावा रुबीना को पिछले कुछ वक्त से कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जाने लगा है. कुछ दिन पहले ही उनका गाना 'इश्क' रिलीज हुआ है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: उर्फी जावेद ने साड़ी में भी लगाया बोल्डनेस का तड़का, पहना एक डोरी पर टिका ब्लाउज