नई दिल्ली: साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का अब हिन्दी वर्जन बनाया जा रहा है. काफी वक्त से इस पर काम जारी है. इसे साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक कहा जा रहा है. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अब फिल्म में सैफ के फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसे ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
ऋतिक ने शेयर किया लुक
दरअसल, सैफ अली खान सोशल मीडिया पर नहीं हैं. ऐसे में ऋतिक ने उनका लुक शेयर करते हुए, सैफ के साथ काम करने की अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है.
अब इस फर्स्ट लुक में सैफ चश्मा लगाए काफी इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वह काफी फिट भी लग रहे हैं. उन्हें देखकर साफतौर पर कहा जा सकता है कि सैफ ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.
ऋतिक हुए उत्साहित
ऋतिक ने इस लुक को पोस्ट करते हुए इसके साथ, 'विक्रम. बेहतरीन कलाकार और साथियों में से एक, जिनका मैं सालों से प्रशंसक रहा हूं, अब उनके साथ काम करने के अनुभव को उम्रभर संजोकर रखूंगा. विक्रम वेधा का इंतजार है.' बता दें कि इससे पहले 10 जनवरी को फिल्म से ऋतिक ने अपना पहला लुक शेयर किया था.
इस फिल्म की रीमेक है 'विक्रम वेधा'
'विक्रम वेधा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें पुलिस और गैंगस्टर की कहानी को दिखाया गया है. यह फिल्म माइथोलॉजिकल कहानी विक्रम-वेताल से प्रेरित है. फिल्म में ऋतिक को गैंगस्टर की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि सैफ पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. यह 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म की रीमेक है.
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने साड़ी में भी दिखाया बेहद बोल्ड लुक, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.