नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को पिछले कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी साल 14 अप्रैल को तड़के 4 बजे के आस-पास 2 बाइक सवार लोगों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई थी. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है और इसके चलते कई बार सलमान और उनके परिवार का बयान भी दर्ज किया जा चुका है. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब मामले की जांच शुरू की गई तो केस के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़े. वहीं, इस केस में सलमान ने भी अपना बयान दर्ज कराया था, जो अब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं एक्टर ने पुलिस को क्या बताया.
परिवार को मारने के इरादे से हुई फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने पुलिस को दिए एक स्टेटमेंट में कहा है, 'लॉरेंस बिश्नोई मुझे और परिवार को मारने के लिए मेरे घर के बाहर गोलीबारी कराई थी.' खबर है कि अब मुंबई की एक विशेष अदालत ने कहा है कि सलमान खान के घर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया रिकॉर्ड में पार्याप्त सामग्री है. फिलहाल सभी आरोपी गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में हैं.
सलमान ने पहले भी दिया था बयान
बता दें कि सलमान खान ने पहले भी अपना एक स्टेटमेंट जारी कराया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब उनके घर के बाहर फायरिंग की गई उस रात वह क्या कर रहे थे. क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में सलमान ने कहा था, 'पेशे से मैं एक फिल्म स्टार हूं और पिछले करीब 35 सालों से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खास मौकों पर अक्सर चाहने वालों की भीड़ जमा हो जाती है. फैंस के प्रति प्यार दिखाने के लिए मैं भी अपने फ्लैट की बालकनी पर आता हूं.'
अक्सर बालकनी में वक्त बिताते हैं सलमान
सलमान ने आगे कहा, 'मेरे घर पर जब भी पार्टी होती है तो मैं अपने पिता, दोस्तों और परिवार के साथ बालकनी में ही वक्त बिताता हूं. अक्सर काम से फ्री होकर या सुबह में जल्द उठकर भी मैं ताजी हवा खाने के लिए अपना बालकनी में घूमता हूं.' एक्टर का कहना है कि उन्होंने प्राइवेट सिक्योरिटी रखी हुई है. उन्होंने कहा था, 'साल 2022 में बांद्रा पुलिस स्टेशन में मेरे पिता ने इन धमकियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. मेरे पिता को एक लेटर मिला था, जिसमें मेरे साथ-साथ मेरे परिवार को भी धमकी दी गई थी.'
सलमान खान के फार्महाउस पर भी गए थे 2 लोग
सलमान ने बताया था, 'मार्च 2023 में एक ई-मेल आया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की ओर फसे मुझे और मेरे परिवार को फिर से धमकी दी गई थी. इसके बाद मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.' उन्होंने एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया कि इसी साल जनवरी में दो अनजान लोग नकली नाम और पहचान पत्र से उनके पनवेल वाले फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अंत में सलमान ने कहा कि 14 अप्रैल को एक्टर की जान लेने के मकसद से उनके घर के बाहर हमला किया गया था.
ये भी पढ़ें- Gyaarah Gyaarah Trailer: रहस्यमयी वॉकी-टॉकी जोड़ेगा दो युग, सस्पेंस से भरपूर है गुनीत मोंगा-करण जौहर की सीरीज