नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) लंबे वक्त के इंतजार के बाद ईद के खास मौके पर 13 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गई थी. इसके बाद फिल्म को पायरेसी जैसी मुश्किल का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसे लेकर खुद सलमान ने भी आगाह किया था. ऐसे में अब यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में जा पहुंचा है.
जी ने करवाया था मामला दर्ज
दरअसल, डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 ने यह केस दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में फाइल किया था. इस पर अब हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर किसी भी कॉन्टेंट को गैर कानूनी तरीके से प्रसारित करने पर रोक लगा दी है. फिल्म के ब्रॉडकास्टर जी का आरोप है कि फिल्म की कई गैर कानूनी तरीके से चोरी की गई सामग्री अनधिकृत रूप से डाउनलोड और स्टोरेज के लिए सर्कुलेट हो रही हैं.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) को दिया आदेश
अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने वॉट्सऐप सहित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फिल्म को गैर कानूनी तरीके से सर्कुलेट करने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप को आदेश दिया है कि उन सभी नंबर्स की सेवाओं को निलंबित कर दिया जाए, जिनका इस्तेमाल फिल्म की पायरेटेड कॉपियां बेचने के लिए किया जा रहा है.
ऐसा करना भी होगा कॉपीराइट का उल्लंघन
दिल्ली हाईकोर्ट ने वोडाफोन, एयरटेल और जियो को उन ग्राहकों का खुलासा करने के लिए कहा है जो फिल्म की पायरेसी में शामिल हैं, ताकि उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके. हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई में आगे यह भी कहा कि अनाधिकृत तरीके से फिल्म की स्टोरेज, प्रसार, संचार, कॉपी करना, बेचना, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म उपलब्ध करवाना या सर्कुलेट करना जी5 के कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा.
जी5 पर रिलीज हुई फिल्म
गौरतलब है कि जी ने सलमान खान की फिल्म 'राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के आधिकारिक राइट्स खरीदे हैं. इसे दर्शक जी5 पर देख सकते हैं. फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी जैसे सितारों को भी अहम किरदारों में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'द फैमिली मैन 2' पर बढ़ा विवाद, अब तमिलनाडु सरकार ने की बैन लगाने की मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.