नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) उन स्टार किड्स की लिस्ट में शुमार हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही काफी चर्चा में रहने लगी हैं. वह फिल्मों से दूर रहने के बावजूद अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं. शनाया जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं, लेकिन डेब्यू से पहले ही उन्होंने एक लंबी फैन फॉलोइंग बना ली है.
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं शनाया
शनाया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लोग उनकी एक झलक के दिवाने रहते हैं. हालांकि इन दिनों वह अपने बोल्ड लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण चर्चा में हैं.
शनाया ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
शनाया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्हें ब्लू कलर की बिकिनी पहने देखा जा सकता है. शनाया ने एक बार फिर से बोल्डनेस की हदें तोड़ते हुए इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. फोटो में वह अपनी टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
बेशक शनाया ने अपनी एक ही फोटो शेयर की हो, लेकिन उनका ये कातिलाना लुक किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी है. तस्वीर में शनाया पूल में उतरकर पानी में आग लगा रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शनाया ने लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है.
एक्ट्रेस ने दिखाया कातालिना अंदाज
यहां उन्होंने कानों में गोल्डन ईयररिंग्स पहने हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट्स का सिलसिला भी लगातार जारी है. लोग उनकी अदाओं से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं, आम लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने भी शनाया के इस लुक को हॉट बताते हुए उनकी तारीफें की हैं.
करण जौहर कर रहे हैं शनाया को लॉन्च
दूसरी ओर शनाया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर चुकी हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म 'बेधड़क' का ऐलान करते हुए इसमें शनाया लीड एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च किया है.
ये भी पढे़ं- फिर कानूनी पचड़ों में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने इस मामले में सुपरस्टार को भेजा समन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.