फिर कानूनी पचड़ों में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने इस मामले में सुपरस्टार को भेजा समन

सलमान खान इन दिनों एक बार फिर से अपने एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. ऐसे में अब अभिनेता को मुंबई के एक कोर्ट से समन जारी किया है. अब उन्हें 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 23, 2022, 02:37 PM IST
  • सलमान को मुंबई कोर्ट ने 4 साल पुराने केस पर समन जारी किया
  • सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड को भी अदालत में पेश होने पड़ेगा
फिर कानूनी पचड़ों में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने इस मामले में सुपरस्टार को भेजा समन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का विवादों से पुराना नाता रहा है. अक्सर उनकी जिंदगी में कोई न कोई मुसीबत दस्तक देती ही रहती है. अब फिर से दबंग खान कानूनी पचड़ों में फंसे दिख रहे हैं. हाल ही में सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ मुंबई की एक लोकल अदालत ने समन जारी किया है.

सलमान पर लगे ये आरोप

बता दें कि यह विवाद 2019 का है, जब एक पत्रकार ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के अंतर्गत आरोप लगे हैं. अब अदालत ने सुपरस्टार को समन जारी किया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी.  

जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि 2019 में पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क पर सलमान खान साइकलिंग करते थे.

इसके बाद उन्होंने एक्टर के बॉडीगार्ड्स से अनुमति लेकर उनका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में सलमान ने इसका विरोध किया.

पत्रकार ने सलमान पर भी लगाया आरोप

पत्रकार की शिकायत के मुताबिक, सलमान खान के बॉडीगार्ड ने बाद में उन पर हाथ भी उठाया. अशोक का कहना है कि एक्टर ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीन लिया. यहां तक की बाद में उन्होंने पत्रकार को धमकी भी दी. अब इस मामले में अदालत का कहना है कि एक बार इस पर प्रक्रिया जारी होने के बाद आरोपी लोगों को अदालत में भी पेश होने पड़ेगा.

इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान

दूसरी ओर सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. जल्द ही उन्हें 'टाइगर 3' में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा उन्हें शाहरुख खान की 'पठान' में भी कैमियो करते देखा जाएगा. वहीं, वह साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गॉड फादर' में भी अहम भूमिका में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- The Kashmir files BO Collection Day 12: 200 करोड़ से कुछ दूर है फिल्म, कलेक्शन में दिखी गिरावट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़