नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने काफी कम वक्त में दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली हैं. उनकी गिनती आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में की जाने लगी है. फैंस सारा की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में उनसे शादी करने का मौका मिल जाए तो इससे बड़ी बात कुछ हो ही नहीं सकती.
दुल्हन के लिबास में दिखीं सारा
सारा ने जहां एक ओर अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है, वहीं उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज और दिलकश अदाओं से भी हर किसी को दीवाना बनाया है. अब एक बार फिर सारा अपनी ताजा तस्वीरों में फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- आमिर खान की इस हरकत पर भड़क पड़ी थीं अलका याग्निक, जानिए क्या हुआ था उस दिन
मनीष मल्होत्रा के लिए सारा ने करवाया फोटोशूट
दरअसल, हाल ही में सारा ने अपना एक फोटोशूट करवाया है. इसमें उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के ब्राइडल आउटफिट में दिख रही हैं. सारा का यह देसी लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
अभिनेत्री ने खुद इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर पोस्ट की हैं. इसी के साथ सारा ने अपनी खूबियां भी गिनवा दी हैं.
सारा ने मांगा मैरिज प्रपोजल
सारा ने अपने फैंस से एक सवाल भी किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है. वैसे तो सारा सिर्फ फोटोशूट के लिए दुल्हन बनी हैं, लेकिन उनका सवाल देखकर ऐसा लगता है कि वह जल्द ही शादी के मूड में हैं. सारा ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए शादी का कोई प्रपोजल है?' इसके साथ उन्होंने दिल के इमोजी भी बनाए हैं.
नए कलेक्शन के लिए करवाया फोटोशूट
अब सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
बता दें कि सारा ने यह फोटोशूट मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन नूरानियत 2021 के लिए करवाया है.
ये भी पढ़ें- दिशा पटानी ने शेयर की स्टनिंग तस्वीर, सोशल मीडिया पर खूब उड़ाया जा रहा है मजाक