नई दिल्ली: Shamshera BO Collection Day 1: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म पर संकट के बाद मंडराते नजर आ रहे है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देख मेकर्स की नाखुश नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी दिल की धड़कने भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं. फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले कहते हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि बिजनेस के तहत साइन की है, लेकिन फिल्म के जो हालात बॉक्स ऑफिस पर बनते दिख रहे हैं, वह परेशान कर देने वाले हैं.
नहीं चला यशराज संग रणबीर का जादू
यशराज फिल्म्स के तहत बनने वाली लगातार सभी फिल्में हाल के समय में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल हो रही हैं. इस साल रिलीज हुईं यशराज फिल्म्स की सारी फिल्में ‘जयेशभाई जोरदार’,‘सम्राट पृथ्वीराज’ और अब ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग नहीं कर पाई हैं.
इनमें से दो फिल्में तो बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं. वहीं फिल्म ‘शमशेरा’ की कमाई देखककर इसके सफल होने पर भी शक पैदा हो गया है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 10.30 करोड़ रुपये की कमाई की है और ये इसके बजट से 10 फीसदी से भी कम है. फिल्म ‘शमशेरा’ का बजट 150 करोड़ रुपये है.
रॉय से भी पीछे रह गई फिल्म
रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म का हाल काफी बुरा है. एक्टर ने अपनी फ्लॉप रही फिल्म रॉय का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म रॉय ने पहले दिन लगभग 10.40 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो पर इसके गाने को बहुत पसंद किया गया था.
लेकिन शमशेरा इस फिल्म के बराबर भी कमाई नहीं कर पाई है. शमशेरा को भारत में 4350 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, वहीं विदेशों में इसे 1200 स्क्रीन दी गईं थी.
रणबीर को हो सकता है नुकसान
फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर ही लोगों को खास पसंद नहीं आया था. लोग इसके स्पेशल इफेक्ट्स की तुलना फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ से करने लगे थे. इस फिल्म के फ्लॉप होने पर रणबीर की आने वाली फिल्मों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. लोग उनकी अपकमिंग फिल्म देखने जाने के लिए अभी सोच में पड़ गए है. इस फिल्म के जरिए एक्टर ने चार साल बाद फिल्मों वापसी की थी, जिससे फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं.
ये भी पढ़ें- Video: रणवीर के लेटेस्ट फोटोशूट पर राखी सावंत ने किया रिएक्ट, एक्टर के लिए कह दी ऐसी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.