नई दिल्ली: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. सिर्फ हिंदी दर्शक ही नहीं, बल्कि देशभर में शहनाज के फैंस मौजूद हैं. आज लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. वह जहां भी जाती हैं पैपराजी के साथ लोग भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर देते हैं.
शहनाज ने शेयर किया नया लुक
शहनाज भी अपने वर्क प्रोजेक्ट्स के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अक्सर उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके अलग-अलग अवतार देखने को मिलते रहते हैं. अब फिर से उन्होंने फैंस के साथ अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं. शहनाज को यहां मेहरून कलर का लेदर प्रिंट वाला ट्यूब टॉप और ऑफ व्हाइट लूज पैंट पहने देखा जा रहा है.
काफी ग्लैमरस दिख रही हैं शहनाज
शहनाज ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया और बालों को ओपन रखा है. उन्होंने यहां सूरज की किरणों के सामने एक के बाद एक जबरदस्त पोज दिए हैं.
शहनाज इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं. फैंस के बीच भी उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तेजी से एक्ट्रेस का ये लुक वायरल हो रहा है. कुछ ही देर में शहनाज की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
बॉलीवुड डेब्यू के कारण चर्चा में हैं शहनाज
शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखा जाने वाला है. इस खबर से अब शहनाज के फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 47 की उम्र में रवीना टंडन की अदाओं ने किया मदहोश, शॉर्ट जंपसूट में बिखेरे हुस्न के जलवे