नई दिल्ली: बॉलीवुड में भी इन दिनों कई सितारों के शादी की खबरें सुनने को मिल रही हैं. अब इस लिस्ट में 'दबंग' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सगाई भी कर ली है. ये खुशखबर उन्होंने खुद अपने सभी चाहने वालों को दी है. इसी के साथ सोनाक्षी ने अपनी फोटोज भी शेयर की हैं.
सोनाक्षी ने शेयर की फोटोज
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 3 फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में वह अपने चेहरे पर हाथ रखकर हंस रही हैं. यहां उन्होंने किसी का हाथ भी पकड़ा हुआ है, लेकिन सोनाक्षी ने अपने उस शख्स की झलक नहीं दिखाई है.
दूसरी और तीसरी फोटो में भी एक्ट्रेस अपने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं. यहां भी मिस्ट्री मैन की सिर्फ हल्की सी झलक ही दिखी है.
सोनाक्षी को मिली ढेरों शुभकामनाएं
अब अचानक आई इस खबर से जहां एक ओर एक्ट्रेस के फैंस बेहद खुश हैं, वहीं, लोग थोडे़ हैरान भी दिख रहे हैं. हालांकि, सोनाक्षी को बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया है.
आम लोगों ने लेकर मशहूर हस्तियों ने सोनाक्षी को ढेरों शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. कुछ मिनटों में ही एक्ट्रेस की इन फोटोज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
सोनाक्षी ने लिखा खूबसूरत कैप्शन
सोनाक्षी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा दिन है. मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सपना सच होने जा रहा है और इसे मैं आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती.'
इन फोटोज में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत और खुश दिख रही हैं. फैंस के बीच उनके मंगेतर को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है.
जहीर इकबाल के साथ जुड़ चुका है नाम
सोनाक्षी ने बेशक अभी पार्टनर का नाम या चेहरे नहीं दिखाया है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका नाम एक्टर जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी डेटिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है. अब सोनाक्षी ने जहीर को ही अपना जीवनसाथी चुना है या फिर ये कोई और शख्स है, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी आइरा को भारी पड़ा बर्थडे पर इतनी बोल्डनेस दिखाना, लुक पर भड़क पड़े लोग