नई दिल्ली: हाल ही में सोनाली फोगाट केस में एक नया टर्न आया है. गोवा IGP ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बयान जारी किया है कि गोवा में हुए सोनाली फोगाट निधन में एक सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. उस फुटेज में सोनाली सुधीर सांगवान और उसके एसोसिएट सुखविंदर सिंह के साथ एक क्लब में पार्टी कर रही थीं. तभी उनमें से एक ने जबरदस्ती सोनाली को एक लिक्विड दिया.
Goa | On the basis of CCTV footage,it was seen that alleged Sudhir Sangwan & his associate Sukhwinder Singh were partying with the deceased at a club. A video establishes that one of them forcefully made the victim consume a substance: IGP Omvir Singh Bishnoi (1/2)#SonaliPhogat pic.twitter.com/YovTGncaQP
— ANI (@ANI) August 26, 2022
आरोपियों ने किया खुलासा
पुलिस ने स्टेटमेंट में बताया कि जब सुखविंदर और सुधीर पर दबाव बनाया गया तो उन्होंने कुबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर सोनाली को एक खास तरह का केमिकल ड्रिंक में मिलाकर दिया था. जिसके बाद सोनाली ने होश खो दिया और वो उसे संभाल रहे थे. करीब साढ़े 4 बजे जब वे उसे संभाल नहीं पाए तो सोनाली को टॉयलेट में ले गए. जहां से वो दो घंटे तक बाहर नहीं आते हैं जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. जल्द ही उनसे पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी.
दोनों आरोपी गिरफ्त में
पुलिस अधिकारियों ने दोनों आरोपियों सुधीर सांगवान और उसके एसोसिएट सुखविंदर सिंह आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है. बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनके परिवार ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी. साथ ही उनके परिवार ने CBI जांच की मांग की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भरोसा दिलाया है कि परिवार के लिखित में मांग आते ही CBI जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी. सोनाली फोगाट को उनकी इकलौती बेटी यशोधरा ने मुखाग्नि दी.
सोनाली फोगाट की मौत
बता दें कि सोनाली फोगाट किसी शूट के लिए गोवा गई थीं. इस दौरान वो गोवा के एक होटल में ठहरी थीं. वहां होटल में उनका शव बरामद किया गया. शुरुआती तौर पर डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. अब इसी कड़ी में उन्हें ड्रग्स देने का भी खुलासा हुआ है. इस केस की आगे की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'इतना मत उछलो कि पैर रखने के लिए जमीन तक ना मिले!', मुकेश खन्ना ने बायकॉट ट्रेंड पर लगाई लताड़
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.