ऐसा क्या हुआ कि सोनू सूद भी महसूस करने लगे लाचार? इस वजह से टूट गई हिम्मत

सोनू सूद लंबे समय से एक मसीहा की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने 2020 से शुरू हुई कोरोना की लहर के बाद से ही लगातार जरूरतमंद की लोगों तक मदद पहुंचाई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2021, 11:56 AM IST
  • सोनू सूद आज गबीर और जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं
  • अब सोनू सूद ने ट्वीट में बताया कि वह खुद को लाचार महसूस कर रहे हैं
ऐसा क्या हुआ कि सोनू सूद भी महसूस करने लगे लाचार? इस वजह से टूट गई हिम्मत

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. उनके नेक कामों की वजह से लोगों ने उन्हें मसीहा नाम दे दिया है. अब कोरोना की दूसरी लहर में भी पूरे जोश के साथ लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनेता ने मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करवाने से लेकर लोगों तक दवाइयां, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम भी बखूबी किया है.

सोनू सूद हुए निराश

इतनी कोशिशों के बाद भी कई मरीज ऐसे हो जिनकी जान बचाने में सोनू सूद नाकामयाब हो रहे हैं. अब इस वजह से सोनू सूद काफी निराश भी हो गए हैं. इस बात का दर्द अभिनेता ने अपने ट्वीट के जरिए बयां किया है, जो उनके चाहने वालों को भी भावुक कर रहा है.

ये भी पढ़ें- 'Friends: The Reunion' के फैंस के लिए खुशखबरी, भारत में इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग

सोनू ने किया ये ट्वीट

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मरीज, जिसे आप बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं, उसे खो देना किसी अपने को खोने से कम नहीं है. उनके परिवार से नजरें मिला पाना मुश्किल होता है, जिनसे आपने उनके अपने को बचाने का वादा किया था. आज मैंने कुछ लोगों को खो दिया. जिन परिवारों से आप दिन में कम से कम 10 बार संपर्क में थे, उनसे हमेशा के लिए संपर्क खो देंगे. खुद को लाचार महसूस कर रहा हूं.'

यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया

अब सोनू सूद के फैंस उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए अभिनेता का मन हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने कमेंट करके बताया है कि वह इस समय किन-किन समस्याओं से जूझ रहे हैं और उन्हें भी मदद की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: अब आदित्य नारायण हुए ट्रोल, शनमुख प्रिया को भी निकालने की उठी मांग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़