Adipurush: प्रभास की आदिपुरुष को लेकर किया गया बड़ा फैसला, टी-सीरीज ने उठाया ये बड़ा कदम

Adipurush: ओम राउत की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर एक बार फिर एक बड़ा फैसला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी सीरीज ने फिल्म के प्रचार और प्रसार को बहुत कम का फैसला लिया है. फिल्म जून में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Apr 23, 2023, 10:55 AM IST
  • 'आदिपुरुष' का नहीं होगा प्रमोशन
  • प्रभास संग नजर आएगी कृति की जोड़ी
 Adipurush: प्रभास की आदिपुरुष को लेकर किया गया बड़ा फैसला, टी-सीरीज ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली: Adipurush: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपस्टार प्रभास जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' से बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री लेते नजर आएंगे. एक्टर फिल्म में राम के किरदार में दिखने वाले हैं. फिल्म को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड. वहीं रिलीज से पहले फिल्म पर कई विवाद भी हैं. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज किया था, जिसको अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं.

नहीं होगा ज्यादा प्रमोशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी सीरीज ने फिल्म के प्रचार और प्रसार को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने फिल्म के प्रमोशन को बहुत कम रखने का फैसला किया है, जिसके पीछे मुख्य वजह भी है.बता दें कि फिल्म में राम और रावण की भूमिका में दिखने वाले फिल्म के दो मुख्य कलाकार प्रभास और सैफ अली खान मई में प्रमोशन के लिए मौजूद नहीं है.

विवादों से दूर रहेगी फिल्म और टीम

टी सीरीज ने फिल्म को अपने लिए बोलने देने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज से पहले टीम को इन सभी विवादों से दूर रखना जरूरी है. इसके साथ फिल्म के किरदारों में काफी सुधार किया गया है, ताकि उन्हें बेहतर ढंग से पेश किया जा सके.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

फिल्म के फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर पर काफी विवाद हो चुका है. लोगों ने फिल्म में राम, रावण, हनुमान, सीता के लुक को लेकर नाराजगी जाहिर की थी, वहीं फिल्म के वीएफएक्स पर भी सवाल खड़े किए थे.

16 जून को रिलीज हो रही है फिल्म

गौरतलब है कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' में जहां प्रभास और कृति सेनन को भगवान राम और माता सीता के रोल में देखा जाएगा. वहीं, इसमें सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सनी सिंह से लक्षमण का किरदार निभाया है. फिल्म 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

ये भी पढ़ें- Erica Fernandes ने बॉलीवुड के खोले काले राज,बोलीं- 'काम चाहिए तो किसी के साथ...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़