नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की जबरदस्त टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में तापसी के साथ लीड रोल में एक्टर विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) नजर आएंगे.
रिलीज हुआ तापसी-विक्रांत की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का टीजर
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के फैंस काफी लंबे समय से उनकी अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) का इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म नेटफ्लिफ्स (Netflix) पर रिलीज होगी. विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
विक्रांत मेसी ने इंस्टा के जरिए शेयर किया टीजर
विक्रांत मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया. साथ ही उन्होंने जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है. टीजर शेयर करते हुए वह लिखते हैं, 'प्यार के तीन रंग, खून के छीटों के संग.' टीजर देखने बाद से ही फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. यह पूरी फिल्म लस्ट, धोखे और साजिश के बीच झूलती नजर आती है. विक्रांत ने फिल्म में एक ऑब्सेसिव पति का रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा के घर आया नन्हा मेहमान, जानिए कौन हैं इनकी 'ड्रीम गर्ल'
2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
फैंस के अलावा सेलेब्स भी टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं. वह कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. विक्रांत ने टीजर के अलावा फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'एक शमा, दो परवाने. क्या जल मिटेंगे ये दीवानें?'
ये भी पढ़ें- क्या डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती ही बन गई उनके करियर की बर्बादी का कारण? जानिए दिलचस्प कहानी
बता दें कि फिल्म में तापसी,विक्रांत के अलावा हर्षवर्धन राणे भी अहम रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है, जबकि आनंद एल. राय फिल्म के निर्माता हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.