'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर मचा कोरोना का कोहराम, इतने दिन नहीं होगी शूटिंग

कोरोना वायरस से पूरा देश इस समय बहुत परेशान है. हर दिन इस महामारी से संक्रमित होने वालों के आंकडे़ बढ़ रहे हैं. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2021, 11:04 AM IST
  • 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' के सेट पर पहुंचा कोरोना वायरस
  • सेट पर गोली सहित इतने लोगों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर मचा कोरोना का कोहराम, इतने दिन नहीं होगी शूटिंग

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में रही है. हर दिन इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियां भी खुद को सुरक्षित नहीं रख पा रही हैं. अब खबर आई है कि टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट पर भी कोरोना का कोहराम शुरू हो गया है. शो में गोली (Goli) का किरदार निभाने वाले कुश शाह (Kush Shah) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

9 अप्रैल को हुआ था टेस्ट

नई गाइडलान्स के अनुसार, शूटिंग शुरू होने से पहले सभी कलाकारों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना था. बीते 9 अप्रैल को शो क्रू मेंबर्स और स्टार कास्ट का TPCR टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में कुश सहित टीम के 3 अन्य मेंबर्स की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

घर पर ही क्वारंटीन है पॉजिटिव मेंबर्स

अब इस रिपोर्ट को लेकर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि सेट पर पूरी सावधानी बरती जा रही है. अगर कोई थोड़ा-बहुत भी बीमार होता है को उसे घर पर ही रहकर आराम करने की सलाह दी जा रही है. असित ने कहा, 'कुश और प्रोडक्शन टीम के जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है.'

15 दिनों तक रुकी शूटिंग

असित ने आगे यह भी बताया कि अगले 15 दिनों तक शो की शूटिंग नहीं की जाएगी. जनता कर्फ्यू के दौरान और इसकी कुछ दिनों बाद तक शो की शूटिंग रोककर ही रखने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, भड़क पड़े फैंस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़