नई दिल्ली: मुंबई जिसे माया नगरी, सपनों की नगरी कहा जाता है. मुंबई रोजाना लाखों लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए आते हैं. कुछ लोग स्ट्रगल करके सुपरस्टार बन जाते हैं तो वही कूछ लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाता है. आज हम इस लेख में ताहिर राज भसीन के बारे में बात करेंगे. ताहिर को फिल्मों में काम करने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा है. हिंदी सिनेमा में जगह बनाना ताहिर के लिए इतना आसान नहीं था. चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 साल की उम्र से ले रहे थे एक्टिंग की ट्रेनिंग 
ताहिर स्कूल के समय काफी एक्टिव थे वह एकेडमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में काफी अच्छे ते. वह बास्केटबॉल खिलाड़ी थे. 13 साल की उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी. 15 साल की उम्र में उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल ज्वॉइन कर लिया था. 


अमिताभ बच्चन को देख एक्टर बनने का फैसला लिया 
ताहिर साल 2010 में छुट्टियों में अपने एक असिस्टेट डायरेक्टर दोस्त से मिलने मुंबई आए थे. वह दोस्त से मिलने सेट पर गए थे जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को देखा. उस दिन उन्होंने मन बना लिया कि वह भी एक एक्टर बनेंगे. इसके बाद उनकी दोस्त ने उन्हें ऑडिशन और कास्टिंग डायरेक्टर के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने कई ऑडिशन दिए. 


250 बार हुए रिजेक्ट 
फिल्म मर्दानी में उनके किरदार ने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया था. लेकिन आदित्य चोपड़ा की फिल्म में एंट्री से पहले उन्होंने तीन साल तक लगातार ऑडिशन दिया और 250 बार रिजेक्ट हुए. लेकिन उन्होंने अपने जुनून को कम नहीं होने दिया.  फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. 


इन फिल्मों में कर चुके हैं काम 
ताहिर राज भसीन ने मंटो, काई पो चे, फोर्स 2, छिछोरे, लूट लपेटा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं ओटीटी की बात करें तो लव शॉट, टाइम आउट और ये काली काली आंखें में वह काम कर चुके हैं.


इसे भी पढ़ें:  पामेला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सलमान खान ने कैंसिल की अपकमिंग फिल्म की स्क्रीनिंग 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.